Corona Vaccine: उम्र 45 से अधिक है तो लगवा लें वैक्सीन, आगरा में 227 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू

आधार कार्ड वोटर कार्ड पैन कार्ड लेकर पहुंच जाएं वैक्सीन केंद्र। करीब आठ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य। 45 से अधिक उम्र के लोग केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। सरकारी केंद्रों पर निश्शुल्क और निजी अस्पतालों में 250 रुपये शुल्क लेकर वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 01:22 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 01:22 PM (IST)
Corona Vaccine: उम्र 45 से अधिक है तो लगवा लें वैक्सीन, आगरा में 227 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू
आगरा में गुरुवार से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू हो चुका है।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण दुबारा से बेकाबू होने लगा है। गुरुवार से 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। जिले में 227 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगी। इसके बाद 60 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 45 से अधिक उम्र के मरीजों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अब 45 से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि 45 से अधिक उम्र के लोग केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। करीब आठ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकारी केंद्रों पर निश्शुल्क और निजी अस्पतालों में 250 रुपये शुल्क लेकर वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड साथ लेकर जा सकते हैं।

इस तरह लगाई जा रही वैक्सीन

16 जनवरी -पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई

15 फरवरी- दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई

एक मार्च- 60 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 45 से अधिक उम्र के मरीज

1 अप्रैल - 45 से अधिक उम्र के लोग

ये है लक्ष्य

60 से अधिक उम्र के लोग -1. 15 लाख

45 से अधिक उम्र के लोग - आठ लाख

वैक्सीन के लिए बनाए गए केंद्र

सरकारी अस्पताल 80

हेल्थ वेलनेस सेंटर 94

निजी अस्पताल 53

chat bot
आपका साथी