Smart Health Centre: मुफ्त में कराइए आंखों की जांच और ₹40 में बनवाइए चश्मा

नगर निगम के गेट के पास बना है स्मार्ट हेल्थ सेंटर। बाजार रेट से काफी कम मूल्य पर मिलती हैं दवाएं। शहर में दो सेंटर और होने जा रहे हैं जल्‍द शुरू। खंदारी और विजय नगर क्षेत्र के लोग उठा सकेंगे लाभ।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:58 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:58 AM (IST)
Smart Health Centre: मुफ्त में कराइए आंखों की जांच और ₹40 में बनवाइए चश्मा
आगरा नगर निगम के गेट पर बना स्‍मार्ट हेल्‍थ सेंटर।

आगरा, जागरण संवाददाता। अगर आप मुफ्त में आंखों की जांच कराना चाहते हैं और ₹40 में चश्मा बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन जगह नगर निगम के गेट के पास स्मार्ट हेल्थ सेंटर है। चश्मा 40, 70 और 90 रुपये में बनता है। 24 रुपये में शुगर की जांच होती है। 50 रुपये में डाक्टर साहब परामर्श देते हैं। वह जो भी दवाएं लिखते हैं, ऐसी दवाएं सस्ते रेट पर मेडिकल स्टोर से मिलती हैं।

वजीरपुरा निवासी लक्ष्मी देवी ने बताया कि एक माह से डाक्टर साहब से इलाज चल रहा है। मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदने में बीस फीसद की छूट मिलती है। बाग फरजाना निवासी योगेश कुमार ने बताया कि दो सप्ताह से डाक्टर साहब से इलाज चल रहा है। डा. डीएन त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने बताया कि सुविधाएं भरपूर हैं लेकिन सुबह दस से दोपहर एक बजे तक सात से नौ मरीज आते हैं। दंत रोग विशेषज्ञ डा. ईशानी चावला भी हैं। पैथोलाजिकल केंद्र के एक अफसर ने बताया कि बाजार रेट से कहीं कम मूल्य पर 286 जांच होती हैं।

नहीं बने हैं 50 हजार स्मार्ट हेल्थ कार्ड

मेयर नवीन जैन ने एक साल पूर्व 50 हजार स्मार्ट हेल्थ कार्ड बनाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक एक भी कार्ड नहीं बना है।

जल्द चालू होंगे दो और सेंटर

आगरा स्मार्ट सिटी लि. के सीईओ निखिल टीकाराम ने बताया कि गधापाड़ा और खंदारी में दो स्मार्ट हेल्थ सेंटर बनकर तैयार हो गए हैं। सात सेंटर का निर्माण होना है।

- स्मार्ट हेल्थ सेंटर में महज 40 रुपये में चश्मा बन गया है। आंखों की जांच का कोई चार्ज नहीं लिया गया है।

सीमा देवी, गधापाड़ा

- दो सप्ताह पूर्व 24 रुपये में शुगर की जांच करवाई थी। निजी पैथोलाजी में जांच के लिए 70 रुपये की मांग की जा रही थी।

राहुल कुमार, खंदारी

- स्मार्ट हेल्थ सेंटर में इलाज के साथ ही दवाएं भी सस्ते रेट पर मिल जाती हैं। एक दांत निकलवा चुका हूं।

सूरज कुमार, घटिया आजम खां

स्मार्ट हेल्थ सेंटर में ये करा सकते हैं टेस्ट

टेस्ट का नाम, कीमत, बाजार की कीमत

- हीमोग्लोबिन, 18 रुपये, 80 रुपये

- ब्लड ग्रुप, 30 रुपये, 60 रुपये

- पेशाब की जांच, 35 रुपये, 130 रुपये

- मलेरिया पैरासाइट, 44 रुपये, 250 रुपये

- डेंगू, 500 रुपये, दो हजार रुपये

- विटामिन डी, 550 रुपये, 1400 रुपये

- विटामिन बी-12, 250 रुपये, 800 रुपये

- लिपिड प्रोफाइल, 200 रुपये, 650 रुपये

- आरए फैक्टर, 100 रुपये, 280 रुपये

chat bot
आपका साथी