इटावा और फीरोजाबाद के लिए चलाई जाएं बसें

सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारी एसोसिएशन ने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:00 AM (IST)
इटावा और फीरोजाबाद के लिए चलाई जाएं बसें
इटावा और फीरोजाबाद के लिए चलाई जाएं बसें

जागरण टीम, आगरा। सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारी एसोसिएशन ने बाह-इटावा मार्ग और बाह-फीरोजाबाद मार्ग पर बसों के संचालन की मांग की है। एसोसिएशन के राजबहादुर शर्मा का कहना है कि बाह के रोडवेज डिपो पर यात्रियों की सुविधाओं का अभाव है। कई रूट के लिए यहां से बसें ही नहीं मिलतीं। मजबूरन लोगों को डग्गामार वाहनों में यात्रा करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि विभाग ने बाह-इटावा, बाह-फीरोजाबाद और बाह-पिनाहट के लिए बसों के संचालन की व्यवस्था शुरू की थी लेकिन इसे बाद में बंद कर दिया गया। उन्होंने दोनों मार्गो पर बसों का संचालन शुरू करने की मांग की है। एवरन सिंह परिहार, रामानंद शर्मा, दुलीचंद, जोगेश्वर प्रसाद, हृदयराम, रनवीर पचौरी आदि शामिल हैं। विक्रमपुर पुल के पास रेलवे हाल्ट की मांग

कांग्रेस नेता सुरेश यादव ने रेलवे जोन आगरा के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर बाह के विक्रमपुर पुल के पास रेलवे हाल्ट बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बाह रेलवे स्टेशन की कस्बे से दूरी अधिक होने व आवागमन के साधन न होने के कारण लोगों को पहुंचने में परेशानी होती है। जनता के हित को ध्यान में रखते हुए विक्रमपुर रेलवे पुल के पास हाल्ट बनाया जाए। मांग करने वालों में सुरेंद्र बाबू दुबे एड., धर्मवीर सिंह, रतन सिह शामिल हैं। सीकरी डग्गामार वाहन चालकों की मनमानी हावी

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में डग्गामार वाहनों की मनमानी लोगों को परेशान कर रही है। वे यात्रियों से डेढ़ गुना अधिक तक किराया वसूल कर रहे हैं। फतेहपुर सीकरी में बस स्टैंड से किरावली होकर शाहगंज तक 35 से अधिक डग्गामार वाहन दिन भर दौड़ते हैं। इनमें इको गाड़ियां भी शामिल हैं। सीकरी से पृथ्वीनाथ फाटक या रामनगर की पुलिया का रोडवेज बस से प्रति यात्री किराया 33 रुपये है। वहीं डग्गामार वाहन चालक डेढ़ गुना अधिक वसूल रहे हैं। इस मार्ग पर महानगर की सीएनजी बसें भी संचालित हैं लेकिन इनका कोई समय नहीं। इस कारण मजबूरन लोगों को डग्गामार वाहनों में यात्रा करनी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी