ग्राम पंचायत निधि के खाते से 37 दिन में उड़ाए लाखों रुपये

ग्राम विकास अधिकारी ने बैंक के शाखा प्रबंधक से की शिकायत बैंककर्मियों पर भी उठाए सवाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:35 AM (IST)
ग्राम पंचायत निधि के खाते से 37 दिन में उड़ाए लाखों रुपये
ग्राम पंचायत निधि के खाते से 37 दिन में उड़ाए लाखों रुपये

जागरण टीम, आगरा। ग्राम पंचायत निधि के खाते से आधार लिक कर 37 दिन में लाखों रुपये उड़ा दिए गए और जिम्मेदारों को इसकी भनक भी नहीं लगी। 37 दिन में 39 बार में रकम निकालने के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने बैंक के शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र दिया है। इसमें उन्होंने बैंककर्मियों पर भी सवाल उठाए हैं।

फतेहपुर सीकरी विकास खंड की ग्राम पंचायत नगला मंगोली में ग्राम निधि का खाता कस्बा की सेंट्रल बैंक में संचालित है। ग्राम विकास अधिकारी हरेंद्र पाल सिंह ने शिकायती पत्र में लिखा है कि नौ अप्रैल से 15 मई 2021 तक 39 बार में 3,75,500 रुपये आधार लिंक कर निकाले गए हैं। जबकि उक्त खाते से नकद, चेक या एटीएम द्वारा कैश नहीं निकाला जा सकता। इसे आनलाइन ट्रांसफर ही किया जा सकता है। खाता ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित होता है। खंड विकास अधिकारी मंगल यादव ने बताया कि ग्राम निधि के खाते से आधार लिंक कर व अंगूठा लगाकर रकम उड़ाने वालों से रिकवरी की जाएगी। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। जगतूपुरा के वार्डब्वाय और उसके बेटे पर मुकदमा जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के जगतूपुरा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वार्ड ब्वाय उमाशंकर और उसके बेटे भूपेंद्र के खिलाफ थाना मंसुखपुरा में गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बड़ापुरा निवासी किसान प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन को पहुंचे थे। प्रमोद के मुताबिक वहां न चिकित्सक थे और न ही अन्य स्टाफ। बाहर अस्पताल की दीवार पर वार्ड ब्वाय का नंबर दर्ज था। उस पर फोन किया तो उमाशंकर ने बताया कि वैक्सीन सीएचसी पर ही लगेगी। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल व सीएमओ से की। आरोप है कि इससे बौखलाए उमाशंकर व उसके बेटे ने प्रमोद को फोन कर धमकाया। एसओ मंसुखपुरा कैलाश सिंह ने बताया कि वार्ड ब्वाय और उसके बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। उनकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी