आंबेडकर विवि में ग्रेजुएशन से, पोस्‍ट ग्रेजुएशन में कम आए एडमिशन को आवेदन

आंबेडकर विवि आगरा से संबंधित विभिन्‍न कॉलेजों में परास्नातक पाठ्यक्रमों में अब तक हुए सिर्फ 38602 वेब पंजीकरण। स्नातक पाठ्यक्रमों में वेब पंजीकरण के मुकाबले कालेजों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम है। छात्र-छाात्राओं ने दूसरी जगह प्रवेश ले लिया।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:46 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:46 AM (IST)
आंबेडकर विवि में ग्रेजुएशन से, पोस्‍ट ग्रेजुएशन में कम आए एडमिशन को आवेदन
आंबेडकर विवि आगरा में परास्‍नातक कक्षाओं में प्रवेश के आवेदन कम आए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अब तक 38602 वेब पंजीकरण हो चुके हैं। 34678 अभ्यर्थियों ने फीस भरी है,33281 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों में वेब पंजीकरण के मुकाबले कालेजों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम है। दरअसल तमाम छात्र-छात्राओं ने वेब पंजीकरण तो यहां कराया लेकिन दाखिला इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज में ले लिया। सामान्‍य स्‍नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन इसलिए कराया गया कि अगर कहीं दाखिला न मिला तो यहां एडमिशन ले लेंगे।

परास्नातक पाठ्यक्रमों में वेब पंजीकरण की संख्या

एमए इंग्लिश- 1540

एमए हिंदी- 1818

एमए इकोनोमिक्स- 1051

एमए हिस्ट्री- 2408

एमए सोशियोलाजी- 2006

एमएससी मैथमेटिक्स- 1911

एमएससी फिजिक्स- 1231

एमएससी केमेस्ट्री- 1866

एमएससी जूलाजी- 1640

एमकाम- 3859

एलएलबी- 6515

एमए एजुकेशन- 1132

स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की स्थिति

पाठ्यक्रम- कालेज रिपोर्ट- प्रवेश

बीए-27212- 16309

बीएससी- 20323- 12702

बीकाम- 7513- 2596

बीकाम वोकेशनल- 476-69

बीपीईएस- 210- 90

बीएससी बायोटेक्नोलाजी-60- 59

बीसीए- 1431- 693

बीबीए- 2000- 997

बीएससी एग्रीकल्चर- 3657- 2863

chat bot
आपका साथी