दोस्तों ने फड़ कब्जाने के लिए रेता था पवन का गला

बिजलीघर पर जूते की फड़ लगाने वाले पवन की 22 मार्च को ताजगंज में मिली थी लाश लोगों के सामने 20 हजार रुपये का तकादा करने से भी नाराज था दोस्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 08:00 PM (IST)
दोस्तों ने फड़ कब्जाने के लिए रेता था पवन का गला
दोस्तों ने फड़ कब्जाने के लिए रेता था पवन का गला

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजगंज में सोमवार को मिली पवन की अधजली लाश का बुधवार को राजफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बिजलीघर पर लगने वाली पवन की जूते की फड़ पर कब्जा करने के लिए दोस्तों ने ही उसका गला रेतकर हत्या कर दी थी।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि 22 मार्च की सुबह ताजगंज के पचगाईं खेड़ा में युवक का अधजला शव मिला था। उसकी शिनाख्त पवन उर्फ छोटू (28 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी चक्कीपाट मछली मंडी रकाबगंज के रूप में हुई थी। छानबीन के दौरान अरुण कुमार निवासी बिसैरी भाड़ थाना डौकी और अमन शर्मा निवासी छिली ईंट घटिया कोतवाली के नाम प्रकाश में आए। पुलिस उनके घर गई तो दोनों गायब थे। इससे पुलिस का शक पुख्ता हो गया।

बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को ताजगंज इलाके में रमाडा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपितों अरुण और अमन ने बताया कि पवन के साथ वह भी बिजलीघर पर जूते की फड़ लगाते थे। पवन का धंधा उन दोनों से अच्छा चल रहा था। कई बार पवन की जगह पर फड़ लगाने का प्रयास किया। इसे लेकर उनमें विवाद भी हुआ था। पवन अपनी जगह पर किसी को फड़़ नहीं लगाने देता था। इसके चलते अरुण का धंधा बंद हो गया था।

आरोपित अरुण ने बताया कि पवन ने उसे 20 हजार रुपये उधार दिए थे। इसे लेकर वह बाजार में सबके सामने तकादा करता था। इससे उसकी बेइज्जती होती थी। इससे वह पवन से रंजिश मानने लगा था। अरुण ने बताया कि उसने अमन के साथ मिलकर पवन की हत्या की साजिश रची। इससे पवन को उसे 20 हजार रुपये नहीं देने पड़ते, वहीं अमन को लालच दिया कि वह पवन की जगह पर उसकी फड़ लगवा देगा। रविवार की शाम को उन्होंने पवन को पार्टी के बहाने बुलाया था।

पवन को वे दोनों ताजगंज के पचगाईं खेड़ा इलाके में लेकर गए थे। शराब पिलाने के बाद उन्होंने पवन का ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। लाश को झाड़ियों में फेंकने के बाद उस पर प्लास्टिक की बोरी आदि डालकर आग लगा दी थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों से घटना में प्रयुक्त बाइक, ब्लेड, जिससे हत्या की गई, मृतक का पर्स व आधार कार्ड बरामद किया है। आरोपितों को जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी