झांसी के लिए ठूंस कर भर ली सवारियां, हर रूट पर अनदेखी

ईदगाह बस स्टैंड पर कोविड नियमों का नहीं हो रहा पालन आइएसबीटी बिजली घर बस स्टैंड पर भी जमकर लापरवाही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 05:35 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 05:35 AM (IST)
झांसी के लिए ठूंस कर भर ली सवारियां, हर रूट पर अनदेखी
झांसी के लिए ठूंस कर भर ली सवारियां, हर रूट पर अनदेखी

आगरा,जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार भले ही हर संभव प्रयास कर रही हो, लेकिन स्थानीय स्तर पर हो रही जमकर लापरवाही संक्रमण को थमने नहीं देगी। रोडवेज बसों में निर्धारित सीट क्षमता से आधी सवारियां बैठा संचालन करना है, लेकिन चालक, परिचालक की मनमानी और संबंधित अधिकारियों की अनदेखी से नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। हर रूट पर पूरी बस भरकर ही संचालन हो रहा है, तो ईदगाह बस स्टैंड से मंगलवार दोपहर झांसी जा रही बस में तो हद ही हो गई। इसमें ठूंस कर सवारियां भरी थीं, किसी को चिता नहीं थी, कैमरा देख कुछ लोग नीचे उतर गए।

सूबे के बाहर बसों के जाने पर प्रतिबंध है, तो दूसरे राज्यों की बसें भी नहीं आ रही हैं। ऐसे में विभिन्न जिलों के लिए बसों का संचालन हो रहा है, जिसमें दूसरे राज्यों के बार्डर के जिले और पूर्वांचल जाने वाली बसों को सर्वाधिक सवारियां मिल रही हैं। अधिकतर बसों के संचालन में मनमानी हो रही है। जब तक पूरी बस भर नहीं जाती है, तब तक उसे गंतव्य के लिए रवाना नहीं किया जाता है। डिपो के अधिकारी भी परिवहन निगम के नियमों का पालन कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। दर्जनों यात्रियों के साथ ही कुछ बसों में तो चालक, परिचालक भी मास्क बिना लगाए दिख जाते हैं। ईदगाह बस स्टैंड पर यात्रियों को बसों का लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिस कारण टीन शेड के नीचे भीड़ जमा हो जाती है। हर रूट पर जाने वाली बस पूरी भरकर ही भेजी जा रही है। ऐसा ही आइएसबीटी और बिजली घर बस स्टैंड से रवाना होने वाली बसों में हो रहा है। मथुरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, कानपुर, गोरखपुर, महोबा, फर्रुखाबाद जाने वाली बसों में नियम ताक पर रख सवारियां भरी जा रही हैं। आरएम मनोज पुंडीर ने बताया कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है। अगर लापरवाही हुई तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी