चिकित्सा शिविर में 336 लोगों की हुई निश्शुल्क जांच

मदरसा अल मदीना में शुक्रवार को अल्लाहबक्श को लगा धर्मार्थ चिकित्सा शिविर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:50 AM (IST)
चिकित्सा शिविर में 336 लोगों की हुई निश्शुल्क जांच
चिकित्सा शिविर में 336 लोगों की हुई निश्शुल्क जांच

आगरा, जागरण संवाददता। नाई की मंडी के बड़े गाबिलपुरा स्थित मदरसा अल मदीना में शुक्रवार को अल्लाहबक्श धर्मार्थ चिकित्सा शिविर में 336 लोगों ने जांच कराई। डा. पलक पसरीचा ने लोगों के दांतों की जांच की। डा. अक्षय गैलानी, डा. मयंक सेंगर, डा. आदर्श कुमार, डा. कुसुम, डा. एहतशाम और डा. समीर ने अन्य बीमारियों के जांचकर मरीजों को दवाई उपलब्ध कराईं। इस दौरान हाजी अल्ताफ हुसैन, लियाकत हुसैन, चौधरी मुबीन, गुलाम साबिर, चौधरी मिस्बाउद्दीन, हाजी सखावत हुसैन, रिजवान अहमद, हसन अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी