Coronavirus Vaccine: आगरा के 15 ब्लाकों के चार लाख लोगों को लगे टीके, 2.36 लाख लोगों की हो चुकी है काेरोना जांच

Coronavirus Vaccine अब तक आगरा के 15 ब्लाकों में 409111 लोगों को 21 जुलाई तक लग चुके हैं टीके। 45 से अधिक उम्र वाले 187003 लोगों को लग चुका है पहला टीका। 45 से अधिक उम्र वाले 44548 लोगों को लग चुका है दूसरा टीका।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 12:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 12:53 PM (IST)
Coronavirus Vaccine: आगरा के 15 ब्लाकों के चार लाख लोगों को लगे टीके, 2.36 लाख लोगों की हो चुकी है काेरोना जांच
18 से अधिक उम्र वाले 2,22,108 लोगों को लग चुका है पहला टीका

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के 15 ब्लाकों में 21 जुलाई तक चार लाख से अधिक लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है। जबकि कोरोना जांच सिर्फ लगभग सवा दो लाख लोगों की ही हुई है। 15 ब्लाकों की आबादी के हिसाब से कोरोना जांच और टीकाकरण का ग्राफ अभी काफी कम है। आगरा के ग्रामीण क्षेत्र की आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 23 लाख से अधिक है।

कोरोना से बचाव के लिए दूसरी लहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कवायद शुरू हुई थीं। अधिक से अधिक लोगों की जांच पर जोर दिया गया था। मगर, धरातल पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया। अब तक सिर्फ 2.36 लाख लोगों की ही कोरोना जांच हो सकी है। मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन के अनुसार, निगरानी समितियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर नजर रखी जा रही है। जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, उनकी जांच कराई जाती है और उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई जाती है। टीकाकरण के लिए भी विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

15 ब्लाकों की स्थिति

4,09,111 लोगों को 21 जुलाई तक लग चुके हैं टीके

45 से अधिक उम्र वाले 1,87,003 लोगों को लग चुका है पहला टीका

45 से अधिक उम्र वाले 44,548 लोगों को लग चुका है दूसरा टीका

18 से अधिक उम्र वाले 2,22,108 लोगों को लग चुका है पहला टीका

18 से अधिक उम्र वाले 91 लोगों को लग चुका है दूसरा टीका

2,36,383 लोगों की अब तक हो चुकी है कोरोना जांच

chat bot
आपका साथी