Agra Cantt Station: ट्रेन से उतरते ही अब ये खूबसूरती करेगी Welcome, कैंट स्टेशन की बदली तस्वीर

Agra cantt station कैंट स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में भव्य फुव्वारे बनकर तैयार। माह के अंत में उद्घाटन की तैयारी सेल्फी प्वाइंट भी बनाया।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 06:46 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:55 PM (IST)
Agra Cantt Station: ट्रेन से उतरते ही अब ये खूबसूरती करेगी Welcome, कैंट स्टेशन की बदली तस्वीर
Agra Cantt Station: ट्रेन से उतरते ही अब ये खूबसूरती करेगी Welcome, कैंट स्टेशन की बदली तस्वीर

आगरा, जागरण संवाददाता। कैंट रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल गई है। जो लोग बहुत दिनों से स्टेशन नहीं गए तो अगली बार जब वो स्टेशन जाएंगे तो स्टेशन का नजारा देख चौक जाएंगे। स्टेशन के बाहर भव्य फुव्वारा बनकर तैयार है। इसके आसपास बड़ी संख्या में रंग-बिरंगी लाइट लगाई गई हैं। इसके साथ ही यहां पर एक सेल्फ प्वाइंट भी बनाया जा रहा है, जिससे इस नजारे को लोग अपने मोबाइल में कैद कर सकें।

कैंट रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में छह माह से अधिक समय से फुव्वारा बनाने का काम चल रहा था। अब ये काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। फुव्वारे तैयार है, उसके आसपास आकर्षक लाइट लगाई जा रही हैं। ये लाइट फुव्वारे के साथ जलेंगी-बुझेंगी। फुव्वारे के बीच में तिरंगा झंडा लग हुआ है। इसके अलावा पूरे सरकुलेटिंग एरिया में पौधे लगाए जा रहे हैं। एडीआरएम मुदित चंद्रा ने बताया कि फाउंटेन का काम लगभग पूरा हो गया है। इस माह के अंत में इसको शुरू करने की योजना है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एक नया अनुभव होगा।

रात में होगा आकर्षण

फाउंटेन की लाइटिंग और नजारा रात के समय देखने लायक होगा। फाउंटेन की लाइट लोगों को आकर्षित करेंगी। ऐसे में यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है। इस प्वाइंट से फाउंटेन, तिरंगा का व्यू भी आएगा। 

chat bot
आपका साथी