CoronaVirus: पत्‍नी के बाद पूर्व मंत्री नारायन सिंह सुमन का कोरोना वायरस से निधन, बेटी की भी हुई मौत

दो दिन पूर्व हुई थी पत्‍नी कलावती सुमन की मृत्‍यु। बेटी ने गुरुवार देर रात और पूर्व मंत्री नारायन सिंह ने शुक्रवार सुबह तोड़ा दम। दिल्‍ली के अस्‍पताल में चल रहा था इलाज। बड़े भाई सपा के राष्‍ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन भी हैं कोरोना वायरस से संक्रमित।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:53 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:53 AM (IST)
CoronaVirus: पत्‍नी के बाद पूर्व मंत्री नारायन सिंह सुमन का कोरोना वायरस से निधन, बेटी की भी हुई मौत
पूर्व मंत्री नारायन सिंह सुमन। फाइल फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर काल बनकर टूट रही है। देश के अन्‍य शहरों के समान ही आगरा में इसका कहर अब असहनीय हो चला है। परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं। शुक्रवार को सुबह पूर्व मंत्री नारायन सिंह निधन हो गया है। उन्‍हें कोरोना वायरस संक्रमण की शिकायत थी। उपचार के लिए उन्‍हें दिल्‍ली के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं उनकी पुत्री सुभद्रा उर्फ बबली के हृदय गति रुकने से निधन की बात सामने आ रही है। बेटी का निधन गुरुवार रात हुआ था। जबकि पत्‍नी व पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष कलावती सुमन का निधन दो दिन पूर्व हो गया था। नारायन सिंह के बड़े भाई एवं सपा के राष्‍ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन भी कोविड संक्रमण के चलते अस्‍पताल में भर्ती हैं। पूर्व मंत्री का अंतिम संस्‍कार पैतृक गांव सादाबाद में होगा। 

chat bot
आपका साथी