Ram Mandir Ayodhya: स्वेच्छा से कर रहे हैं अर्पण, कल तक कराई जाएगी निधि समर्पण

Ram Mandir Ayodhya निधि समर्पण अभियान तिथि का 27 जनवरी तक किया विस्तार। उद्योगपति ने आरएसएस प्रांत प्रचारक को सौंपा पांच लाख रुपये का चेक। गांव-गांव और घर-घर टोलियां पहुंची जिनको स्वेच्छा से लोगों ने सहयोग राशि समर्पित की।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 04:13 PM (IST)
Ram Mandir Ayodhya: स्वेच्छा से कर रहे हैं अर्पण, कल तक कराई जाएगी निधि समर्पण
निधि समर्पण अभियान तिथि का 27 जनवरी तक किया विस्तार।

आगरा, जागरण संवाददाता। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस, विहिप, भाजपा और विचार परिवार द्वारा चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान की तिथियों में विस्तार किया गया है। अब 27 जनवरी तक अभियान चलेगा। मंगलवार को कई स्थानों पर निधि समर्पण अभियान चलाया गया। गांव-गांव और घर-घर टोलियां पहुंची, जिनको स्वेच्छा से लोगों ने सहयोग राशि समर्पित की।

आरएसएस के प्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला को उद्योगपति विजय खन्ना ने साेमवार को पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया। उनका कहना था कि श्रीराम मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। इस दौरान आरएसएस के प्रांत सहसंपर्क प्रमुख प्रमोद चौहान, उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक के निदेशक श्याम भदौरिया आदि मौजूद थे। तुलसी चबूतरा निवासी डा. अविनाश सेंगर की बेटी शुभांगी सेंगर ने भी टोली के सामने निधि समर्पण की इच्छा जताई। 12 वर्षीय बेटी ने अपनी पूरी गुल्लक समर्पित की, जिसमें 11 हजार रुपये की धनराशि थी। इस दौरान प्रांत अभियान प्रमुख सुरेंद्र चौधरी, हेमंत गुप्ता, योगेश वर्मा, मनोज राठाैर, मदन वर्मा, राजकुमार, भानु सिंह आदि मौजूद थे। मंगलवार को विहिप प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर ने आवास विकास क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने निधि समर्पित की। निधि समर्पण अभियान के ब्रजप्रांत निधि प्रमुख दिलीप ने बताया कि अपनी इच्छा से लोग आगे आकर निधि समर्पित कर रहे हैं। टोलियां भी घर-घर, गली-गली पहुंच रही हैं। ऐसे स्थान जहां समर्पण कार्य रह गया है, वहां 27 जनवरी तक अभियान चलेगा। 10, 100 और एक हजार रुपये के कूपन के माध्यम से निधि समर्पित कराई जा रही है। इससे अधिक धनराशि को चेक द्वारा ही स्वीकारा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी