कुट्टू का आटा खाने के बाद एक परिवार बीमार

मेडिकल टीम मौके पर पहुंची बीमारों को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 05:30 AM (IST)
कुट्टू का आटा खाने के बाद एक परिवार बीमार
कुट्टू का आटा खाने के बाद एक परिवार बीमार

आगरा, जागरण संवाददाता। नवरात्रि के पहले दिन कुटू के आटे से बने पकवानों का सेवन एक परिवार के सदस्यो के लिए मुसीबत लेकर आया है। यमुनापार इलाके में कुटू का आटा खाने से इस परिवार के सदस्य बीमार हो गए। बाद में मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। बीमारों को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

कटरा व•ाीर खान स्थित सनी ने बताया कि उसके परिवार में उसकी पत्नी गीता, छोटा भाई प्रवेश व उसकी पत्नी प्रीति, दूसरे छोटे भाई की पत्नी अन्नू ने नवरात्रि का व्रत रखा था। शाम को समीप स्थित एक परचून की दुकान से एक किलो कुट्टू का आटा खरीद कर व्रत खोलने के लिए लेकर आए थे। कुट्टू के आटे की पूडी व पकोडे बनाकर व्रत खोलने वाले सभी सदस्यों सहित रिश्तेदार सुनहरी लाल ने भी व्रत का भोजन किया था। व्रत खोलने के बाद अचानक सनी को घबराहट और बेचैनी होने लगी। कुछ देर बाद लगातार उसे उल्टियां होने लगी। जिसके बाद उसने स्वजनों को आवाज दी। आवाज सुनने के बाद स्वजनों ने उठने की कोशिश की लेकिन व्रत में खाना खाने वाले सभी सदस्यों की तबीयत खराब थी। धीरे-धीरे करके अन्य की तबीयत भी खराब होने लगी। गीता , प्रवेश , प्रीति व अन्नू सहित रिश्तेदार सुनहरी लाल की भी तबीयत खराब हो गई। उल्टीओं का दौर घर में शुरू हो गया। एक ही परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत अचानक इस प्रकार खराब होने से घर में बुरी तरीके से दहशत फैल गई। बाद में एसएन मेडिकल से टीम ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को एसएन मेडिकल में ले जाकर इलाज किया। ठीक होने पर उन्हें वहां से रिलीव कर दिया गया। दूसरी ओर, परिवार में ही सनी की मां पुष्पा वह छोटा भाई राहुल जिन्होंने व्रत नहीं रखा था। व्रत का भोजन भी दोनों सदस्यों ने नहीं किया। घर में हर दिन की तरह बिना व्रत का भोजन करके सो गए। सुबह उनको उठने में कोई भी परेशानी नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी