कोरोना संक्रमित मरीजों को होटलों से भोजन भेज रही संस्था

आगरा कोविड केयर के साथ सहयोग कर रहे चार होटल भोजन के साथ देते हैं फूल और ग्रीटिग कार्ड भी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:00 PM (IST)
कोरोना संक्रमित मरीजों को होटलों से भोजन भेज रही संस्था
कोरोना संक्रमित मरीजों को होटलों से भोजन भेज रही संस्था

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को काफी परेशानियां हुई हैं। आक्सीजन से लेकर दवाएं और अस्पतालों में बेड से लेकर भोजन तक के लिए लोग परेशान रहे हैं। कोरोना ने दूसरी लहर में तमाम परिवारों के हर सदस्य को अपनी चपेट में लिया। ऐसे में लोगों के घरों में चूल्हा तक नहीं जला। ऐसे में अगर शहर के पांच सितारा होटल से निश्शुल्क भोजन घर पहुंचे तो बेहद सुखद लगता है। निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक और संस्था आगे आई है। इस संस्था ने शहर के चार होटलों के सहयोग से कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों पर खाना पहुंचाना शुरू किया है।

आगरा कोविड केयर संस्था ने गत 12 मई से भोजन उपलब्ध कराने की सेवा शुरू की थी। इस संस्था को चार दोस्तों आलोक भटनागर, विशाल सक्सेना, अंकुर गोयल व रोहित सोलंकी ने मिलकर शुरू किया है। वर्तमान में 30 लोगों की टीम काम कर रही है। टीम के समन्वयक आलोक भटनागर ने बताया कि कोरोना मरीजों को खाने के पैकेट के साथ गुलाब का फूल और ग्रीटिग कार्ड भी भेजा जाता है। संस्था के साथ जेपी होटल, रेडिसन, कोर्टयार्ड बाई मैरिएट, हालीडे इन होटल व कोकाकोला कंपनी स्थानीय स्तर पर सहयोग कर रही हैं। संस्था ने निश्शुल्क दवाई वितरण भी शुरू कर दिया है। भोजन और दवाओं के लिए मरीज संस्था की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। संस्था जल्द ही निश्शुल्क खून की जांच, एक्सरे व एचआरसीटी भी शुरू कराएगी। अपने अनुभव से सीखा

टीम के समन्वयक आलोक भटनागर का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ था। उस दौरान उन्हें भोजन को लेकर काफी परेशानी हुई। वे बताते हैं कि उनके कई दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भोजन को लेकर काफी असुविधा हुई। इसीलिए उन्होंने यह सेवा कार्य शुरू किया। पहली बार इस तरह के सेवा कार्य में पांच सितारा होटल भी सहयोग कर रहे हैं। दिन में दो बार उपलब्ध कराते हैं भोजन

होटलों के सहयोग से संस्था मरीजों को दिन में दो बार भोजन उपलब्ध कराती है। होटलों ने अपने दिन बांट लिए हैं। पैकेट में सात्विक और पौष्टिक भोजन होता है।

chat bot
आपका साथी