Ration Distribution in Agra: मास्क लगाकर पहुंचे राशन लेने नहीं तो लाैटना पड़ेगा बैरंग

Ration Distribution in Agra वितरण के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से होगा पालन। पांच से 14 मई तक नियमित राशन का होगा वितरण। भीड़ न हो इसलिए राशन कार्ड पर दर्ज नंबर के अंतिम अंक के अनुसार कार्ड धारकों के राशन लेने आने के दिन निर्धारित किए हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:52 PM (IST)
Ration Distribution in Agra: मास्क लगाकर पहुंचे राशन लेने नहीं तो लाैटना पड़ेगा बैरंग
पांच से 14 मई तक नियमित राशन का होगा वितरण।

आगरा, जागरण संवाददाता। कार्ड धारकों को मई और जून में दाे बार राशन मिलेगा। मई के नियमित राशन वितरण की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है। 14 मई तक सुबह सात से रात नौ बजे तक राशन वितरण होगा। कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए राशन कार्ड पर दर्ज अंतिम अंक के अनुसार कार्ड धारकों के राशन वितरित का दिन आपूर्ति विभाग ने निर्धारित किया है। इसकी सूचना विक्रेता द्वारा अपने क्षेत्र के कार्ड धारकों को दी जा रही है।

जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नियमित राशन वितरण राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत कराया जाएगा। नियमित राशन वितरण में अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलोग्राम गेहूं और 15 किलोग्राम चावल वितरित किया जा रहा है। इसमें गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम और चावल तीन रुपये प्रतिकिलोग्राम की दर से वितरित हो रहा है। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं अौर दो किलोग्राम चावल वितरित किया जा रहा है। दर अंत्योदय के समान है। आवंटित स्टाक का सत्यापन करा लिया गया है। वहीं वितरण के दौरान विक्रेता कोई गड़बड़ी न करें इसके लिए मानीटिरिंग टीम लगाई गई है। वितरण के दौरान विक्रेताओं को कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है। शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है। मुंह को साफी या मास्क से ढककर नहीं आने वाले कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन दुकानों पर भीड़ न हो इसलिए राशन कार्ड पर दर्ज नंबर के अंतिम अंक के अनुसार कार्ड धारकों के राशन लेने आने के दिन निर्धारित किए हैं। 

chat bot
आपका साथी