Flight from Agra: आगरा से मुंबई, अहमदाबाद और भोपाल के लिए अगले महीने से शुरू होंगी फ्लाइट

Flight from Agra पर्यटन संस्थाओं ने आगरा-गोवा आगरा-जयपुर-उदयपुर-जैसलमेर आगरा-वाराणसी आदि प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। इसी साल जनवरी में सप्ताह में एक दिन गोवा-आगरा-दिल्ली फ्लाइट शुरू की गई थी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:21 PM (IST)
Flight from Agra: आगरा से मुंबई, अहमदाबाद और भोपाल के लिए अगले महीने से शुरू होंगी फ्लाइट
इंडिगो एयरलाइंस ने देश के चार प्रमुख शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू की थी।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अप्रैल से स्थगित चल रहीं आगरा से मुंबई, अहमदाबाद और भोपाल फ्लाइट जुलाई से शुरू होंगी। कोरोना कर्फ्यू में छूट का दायरा बढ़ने के साथ ही फ्लाइटों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। अगले महीने से लखनऊ के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो सकती है। बेंगलुरु-आगरा फ्लाइट जारी है।

मार्च के आखिर में इंडिगो एयरलाइंस ने देश के चार प्रमुख शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू की थी। इसमें मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल के साथ ही बेंगलुरु शामिल था। इनमें भोपाल फ्लाइट नियमित थी और बाकी तीनों फ्लाइटें सप्ताह में चार दिन। इन फ्लाइटों के संचालन के कुछ दिन बाद ही कोरोना एक बार फिर से कहर बरपाने लगा।ताजनगरी ही नहीं, देश के अधिकांश शहर इसकी चपेट में आ गए। ऐसे में यात्रियों की घटती संख्या और कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अप्रैल के आखिर में मुंबई, अहमदाबाद और भोपाल फ्लाइटें स्थगित कर दी गईं। तब से ये बंद ही हैं। खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक ए. अंसारी का कहना है कि जुलाई से इन तीनों शहरों के लिए फ्लाइटों का संचालन होगा। इसके साथ ही लखनऊ के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। इधर, पर्यटन संस्थाओं ने आगरा-गोवा, आगरा- जयपुर- उदयपुर- जैसलमेर, आगरा- वाराणसी आदि प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। इसी साल जनवरी में सप्ताह में एक दिन गोवा-आगरा-दिल्ली फ्लाइट शुरू की गई थी। पर्यटन की दृष्टि से यह फ्लाइट काफी उपयोगी साबित हुई थी लेकिन कुछ दिनों के संचालन के बाद ये भी बंद हो गई। 

chat bot
आपका साथी