Breaking: गंगा स्‍नान को पहुंचे पांच युवक कादरगंज घाट पर तेज धारा में बहे, तीन को बचाया

कासगंज में कादरगंज घाट पर शनिवार दोपहर हुआ हादसा। तीन युवकों को ग्रामीण गोताखोरोंं ने गंगा से बाहर निकाला। दो युवक हैं अब तक लापता तलाश में जुटे हुए हैं पीएसी के गोताखोर। घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं युवकों के स्‍वजन।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 01:29 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 01:29 PM (IST)
Breaking: गंगा स्‍नान को पहुंचे पांच युवक कादरगंज घाट पर तेज धारा में बहे, तीन को बचाया
कादरगंज घाट पर विलाप करतीं डूबे हुए युवकों के परिवार की महिलाएं।

आगरा, जेएनएन। माघ पूर्णिमा पर गंगा स्‍नान को कासगंज के कादरगंज घाट पर पहुंचे पांच युवक तेज जलधारा में बहते चले गए। उनके शोर को सुनकर घाट पर अफरा तफरी मच गई। कुछ ग्रामीण गोताखोरों ने एक भी पल न गंवाते हुए नदी में छलांग लगा दी और तीन युवकों को बचा लिया। लेकिन दो युवकों का पता चल नहीं सका। खबर लिखे जाने तक पीएसी के गोताखोर उनकी तलाश में लगे हुए थे।

कासगंज में पाटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज घाट पर शनिवार गंगा स्नान कर रहे ग्राम बढ़ौला निवासी पांंच युवक तेज़ धार में बह गए। तीन युवकों को गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक तहसील क्षेत्र के ग्राम बढ़ौला निवासी गोविंद पुत्र वीरेंद्र, अनुज पुत्र सुभाष, सत्यम और शिवम पुत्र अवधेश, बाबू पुत्र सुभाष गंंगा के गहरे पानी में डूब गए थे। ग्रामीण गोताखोरोंं की मदद से शिवम, सत्यम और बाबू को सकुशल गंगा से निकाल लिया गया है। जबकि गोविंद व अनुज लापता हैंं। जानकारी पर डीएम सीपी सिंह, एसडीएम अशोक कुमार और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पीएसी के गोताखोर लापता युवकों की गंगा में तलाश कर रहेे हैं। घटना की सूचना युवकों के परिवार तक पहुंची तो स्‍वजन मौके पर आ गए हैं।  

chat bot
आपका साथी