पुलिस की पांच टीमें भी न पकड़ पाई हत्यारोपित

बासौनी के पिता-पुत्र की हत्या में चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ ग्रामीणों में रोष बोले-आरोपितों की तलाश नहीं कर रही पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:15 AM (IST)
पुलिस की पांच टीमें भी न पकड़ पाई हत्यारोपित
पुलिस की पांच टीमें भी न पकड़ पाई हत्यारोपित

जागरण टीम, आगरा। घर में बकरी घुसने के विवाद में गोली मारकर की गई पिता-पुत्र की हत्या मामले में चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। पुलिस की पांच टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। बावजूद इसके अब तक एक भी आरोपित नहीं पकड़ा जा सका है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि पुलिस आरोपितों की तलाश नहीं कर रही। वहीं गांव में मृतक पक्ष के घर के बाहर पुलिस का पहरा है। घर पर ढांढस बंधाने वालों का आना जारी है।

बासौनी के शिवलाल का पुरा गांव में बीते शुक्रवार को घर में बकरी चली जाने पर ज्ञान सिंह ने पड़ोस में रहने वाले भीकम सिंह और उनके बेटे जितेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में ज्ञान सिंह, उसकी पत्‍‌नी, तीन बेटे राजकुमार, लवकुश और रवि, गांव के ही बदन सिंह, प्रेम सिंह और पुरा उमरैठा निवासी इंद्रजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने उसी दिन आरोपितों की गिरफ्तारी को पांच टीमों का गठन किया था। एक टीम की कमान एसओ बासौनी दीपक चंद्र दीक्षित संभाल रहे हैं। इसके बावजूद अब तक पुलिस किसी को नहीं खोज सकी है। एसओ का कहना है जल्द ही पिता-पुत्र के हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कागारौल में दो दुकानदारों के चालान

जागरण टीम, आगरा। कागारौल कस्बे में घटतौली की शिकायतों पर सोमवार को बांट माप विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश सिंह के निर्देशन में टीम ने दुकानदारों के यहां कार्रवाई की। उनके कांटे, तराजू और बांट को चेक किया गया। दो दुकानदारों के चालान भी काटे गए। टीम में खेमचंद पाराशर, जयप्रकाश भी शामिल रहे। भदरौली में दो दुकानों से लिए सैंपल

जागरण टीम, आगरा। खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को पिनाहट के गांव भदरौली में दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। खाद्य अधिकारी आरबी यादव के निर्देशन में गई टीम ने परचून दुकानदार अमित कुमार की दुकान से धनिया पाउडर व नरेंद्र सिंह की दुकान से हल्दी पाउडर के सैंपल लिए।

chat bot
आपका साथी