CBSE: पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से, जिले में 26 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

30 नवंबर से 10वीं और एक दिसंबर से 12वीं की परीक्षा होगी शुरू। जिले से 26700 से ज्यादा विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल। दोनों कक्षा की परीक्षा सुबह साढ़े 11 से एक बजे की पाली में होगी और माइनर विषयों का परीक्षा कार्यक्रम अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा।

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:05 PM (IST)
CBSE: पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से, जिले में 26 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
पिछले सत्र में परीक्षा कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते रद हो गई थी।

आगरा, जागरण संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहले टर्म की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया। 10वीं की परीक्षा जहां 30 नवंबर को शुरू होगी, वहीं 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी।

10वीं के कार्यक्रम में मेजर विषयों की परीक्षा 30 नवंबर से सोशल साइंस के साथ शुरू होगी, दो दिसंबर को साइंस, तीन दिसंबर को होम साइंस, चार दिसंबर को मैथ स्टैंडर्ड और बेसिक, आठ दिसंबर को कंप्यूटर एप्लीकेशन, नौ दिसंबर को हिंदी और 11 दिसंबर को इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर की परीक्षा होगी। वहीं, 12वीं के मेजर विषयों की परीक्षा एक दिसंबर को सोशियोलाॅजी के साथ शुरू होगी। तीन दिसंबर को इंग्लिश कोर, छह दिसंबर को मैथ, सात दिसंबर को फिजिकल एजूकेशन, आठ दिसंबर को बिजनेस स्टडीज, नौ दिसंबर को जियोग्राफी, 10 दिसंबर को फिजिक्स, 11 दिसंबर को साइकोलाॅजी, 13 दिसंबर को एकाउंटेंसी, 14 दिसंबर को केमिस्ट्री, 15 दिसंबर को इकोनोमिक्स, 16 दिसंबर को हिंदी इलेक्टिव और कोर, 17 दिसंबर को पाॅलिटिक्ल साइंस, 18 दिसंबर को बायोलाॅजी, 20 दिसंबर को हिस्ट्री, 21 दिसंबर को इंफोर्मेटिक्स प्रैक्टिस और कंप्यूटर साइंस जबकि 22 दिसंबर को होम साइंस की परीक्षा होगी। दोनों कक्षा की परीक्षा सुबह साढ़े 11 से एक बजे की पाली में होगी और माइनर विषयों का परीक्षा कार्यक्रम अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा।

यह है जिले की स्थिति

सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर डाॅ. रामानंद चौहान ने बताया कि इस वर्ष जिले में 10वीं में करीब 14700 और 12वीं में करीब 12 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पिछले सत्र में हालांकि बोर्ड परीक्षा कोरोना के कारण रद हो गई थी, फिर भी बोर्ड परीक्षा के लिए 48 केंद्र बनाए गए थे। इस बार दो टर्म में परीक्षा कराने के लिए पिछली बार से ज्यादा केंद्र बनाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी