दुल्हन के भाई पर फायरिग, शादी समारोह में पड़ा खलल

चार दिन से मुकदमा दर्ज नहीं लिख रही फतेहपुर सीकरी पुलिस एसएसपी से मिले दुल्हन के पिता व भाई 24 मई को शादी समारोह में पहुंचकर गांव के युवक ने की थी मारपीट व फायरिग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 06:05 AM (IST)
दुल्हन के भाई पर फायरिग, शादी समारोह में पड़ा खलल
दुल्हन के भाई पर फायरिग, शादी समारोह में पड़ा खलल

जागरण टीम, आगरा। बेटी की शादी में गांव के ही युवक ने रंग में भंग डाल दिया। दुल्हन के भाई को पीटने के बाद उस पर फायरिग कर दी। घटना में दुल्हन का भाई बाल-बाल बच गया। पुलिस चार दिन तक पीड़ित पक्ष को टरकाती रही। उन्होंने एक दारोगा पर समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी मुनिराज से शिकायत की।

फतेहपुर सीकरी के गांव जौताना निवासी चक्रवीर सिंह पुत्र हरमुख सिंह बैंककर्मी हैं। उन्होंने बताया कि 24 मई को उनकी बहन की शादी थी। बरात पास के ही मेहंदऊ गांव से आई थी। बरात के स्वागत-सत्कार के दौरान अचानक गांव का ही संदीप वहां पहुंचा। उसने चक्रवीर से मारपीट कर दी। विरोध पर तमंचे से फायर झोंक दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। घटना से बरातियों और घरातियों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंडाल से कारतूस का खोखा भी बरामद किया। चक्रवीर का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। उन्होंने एक दारोगा पर समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। कहा, पुलिस उन्हें टरका रही है, रिपोर्ट नहीं लिख रही। उन्होंने एसएसपी से फायरिग के आरोपित और समझौते का दबाव बनाने वाले दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। तमंचा हाथ में लिए युवक का वीडियो वायरल

युवक का मोटर साइकिल से तमंचा हाथ में पकड़े हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। शुक्रवार को वायरल हुए इस वीडियो को 24 मई की रात का ही बताया जा रहा है। पांच सेकेंड के वीडियो में युवक हाथ में तमंचा लिए बाइक चलाकर समारोहस्थल से जाता हुआ नजर आ रहा है। सीओ महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष उनसे भी मिला था। मामले की जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी