अग्निकाड के पीड़ित किसान की करें क्षतिपूर्ति

भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम फतेहाबाद को सौंपा ज्ञापन अधिशासी अभियंता से मिले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:35 AM (IST)
अग्निकाड के पीड़ित किसान की करें क्षतिपूर्ति
अग्निकाड के पीड़ित किसान की करें क्षतिपूर्ति

जेएनएन, आगरा। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव ठाकुर ने उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अमित काले को ज्ञापन सौंपा। बताया कि 23 अक्टूबर को गाव हुसैनपुरा में किसान कप्तान सिंह, थान सिंह आदि के घर के ऊपर विद्युत लाइन के तार टूटकर गिर गए थे। इससे किसान के डीएपी, जिंक, आलू, करब, भूसा व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। किसान को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने किसान को बुवाई करने से पहले भुगतान दिलाए जाने की माग की। किसान यूनियन के नेता दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता से भी मिले। किसान के घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन को शिफ्ट किए जाने की माग की। माग करने वालों में डा. जयवीर सिंह जादौन, रामनिवास रघुवंशी, थान सिंह, कप्तान सिंह, रौतान सिंह, निहाल सिंह, विमल कुमार, पूरन सिंह आदि रहे। फतेहाबाद तहसील में धरना आज

जेएनएन, आगरा। नहर में पानी छोड़े जाने व अन्य समस्याओं की माग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी मंगलवार को फतेहाबाद तहसील कार्यालय पर धरना देंगे। यह जानकारी यूनियन के जिला महासचिव राजेश शर्मा ने दी है।

chat bot
आपका साथी