खंदौली में चमड़े की कतरन ले जा रही कैंटर में लगी आग

शनिवार देररात हुआ हादसा चालक ने कूदकर बचाई जान खेतों में दवा छिड़कने वाली मशीन से बुझाई आग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:30 AM (IST)
खंदौली में चमड़े की कतरन ले जा रही कैंटर में लगी आग
खंदौली में चमड़े की कतरन ले जा रही कैंटर में लगी आग

जागरण टीम, आगरा। सिकंदरा से चमड़े की कतरन लेकर जा रही कैंटर में शनिवार देररात आगरा-हाथरस मार्ग पर एचडीएफसी बैंक के निकट आग लग गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। पुलिस ने खेतों में दवा का छिड़काव करने वाली मशीन से आग बुझाई। हालांकि कुछ देर बाद फायरब्रिगेड भी पहुंच गई। इसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

कैंटर चालक सेमरा निवासी लोकेश कुमार शनिवार रात सिकंदरा से गाड़ी में चमड़े की कतरन लोड कर अलीगढ़ जा रहा था। खंदौली क्षेत्र में पहुंचते ही अचानक शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई। यह देख चालक ने कूदकर जान बचाई। इधर, देखते ही देखते लपटें भीषण हो गई। इससे हाईवे पर आवागमन थम गया। आग कैंटर के डीजल टैंक तक पहुंचती, इससे पहले ही पुलिस ने उस पर काबू पा लिया। लोकेश ने बताया कि आग की लपटों में पूरी गाड़ी जल गई। टायर फटने के बाद कार में लगी आग, युवक झुलसा

जागरण टीम, आगरा। खंदौली-एत्मादपुर मार्ग पर बहरामपुर के समीप रविवार शाम तेज धमाके के साथ टायर फटने पर इंडिका कार में आग लग गई। आग लगते ही कार सवार भाइयों ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। इस दौरान एक भाई गंभीर रूप से झुलस गया। एत्मादपुर निवासी आशीष अपने भाई ब्रजेश के साथ रविवार शाम पांच बजे इंडिका कार से अलीगढ़ से लौट रहे थे। बहरामपुर के समीप अचानक धमाके के साथ गाड़ी का टायर फट गया। इससे कार में आग लग गई। लपटों की चपेट में आकर आशीष झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ने की मांग

जागरण टीम, आगरा। अछनेरा के किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि तहसील व ब्लाक क्षेत्र की नहरें सूखने के कगार पर हैं। कुछ नहरों में काफी कम मात्रा में पानी छोड़ा जा सका है। बड़ी मात्रा में सब्जियां पैदा करने वाले कुकथला, नागर, सहाई, भिलावटी, नगला लालदास आदि के किसान इसी पानी पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि यदि फसल की समय से सिंचाई नहीं हुई तो वह बर्बाद हो जाएगा। भूपेंद्र इंदौलिया, धर्मवीर माहुरा, मुकेश पहलवान, राकेश चौधरी, केशव चाहर, सत्यवीर चाहर ने नहरों में जल्द पानी छोड़ने की मांग की है। सभी थानों पर आज धरना देंगे किसान यूनियन के कार्यकर्ता

जागरण टीम, आगरा। हरियाणा के हिसार में किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा सोमवार को सुबह 11 बजे सभी थानों पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन करेगा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया ने कहा कि यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता डबल मास्क पहनकर, सैनिटाइजर के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए धरना-प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी