Events in Agra: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और राजा भैया आज आगरा में, जानिए और क्या होगा शहर में खास

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज सिंह उर्फ राजा भैया प्रदेश भर में जनसेवा संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में शाम छह बजे से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं शहर में कई जगह दीपावली मीट भी आज होगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:58 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:58 AM (IST)
Events in Agra: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और राजा भैया आज आगरा में, जानिए और क्या होगा शहर में खास
आगरा में मंगलवार को विभिन्‍न राजनीतिक एवं सांस्‍कृतिक गतिविधियां होंगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मंगलवार को आगरा आएंगे। वह सुबह 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। साढ़े 10 बजे वह मेडिकल कालेज में आडिटोरियम, पीजी हास्टल, आपरेशन थियेटर व अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मेडिकल कालेज का निरीक्षक कर चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे कानपुर के लिए रवाना होंगे।

कार्यकर्ता सम्मेलन

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज सिंह उर्फ राजा भैया प्रदेश भर में जनसेवा संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में शाम छह बजे से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसे रघुराज सिंह उर्फ राजा भैया संबोधित करेंगे। ठा. यमराज सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता सम्‍मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

सौंपेंगे ज्ञापन

फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल जीएसटी की दरों में वृद्धि को लेकर लगातार अपना विरोध जता रहा है। मंगलवार सुबह 10 को संगठन खेरिया मोड स्थित सांसद राजकुमार चाहर के आवास पहुंचकर उनको ज्ञापन सौंपेगा।

चैंपियनशिप

उप्र योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को यूपी योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का उद्घाटन किया जाएगा। संजय प्लेस स्थित यूथ हास्टल में दोपहर दो बजे से होने वाले आयोजन में विभिन्न खिलाडी़ प्रतिभाग करेंगे।

फिट किड फियेस्टा

दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को फिट किड फियेस्टा कार्यक्रम होगा। इसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थी विभिन्न दौड़ व ड्रिल का प्रदर्शन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी।

विचार गोष्ठी

कोठी मीना बाजार मैदान पर चल रहे रावी इवेंट्स के आगरा महोत्सव मिडनाइट बाजार के साहित्यिक पवेलियन में मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें समसामयिक मुद्दों पर साहित्यकार की पैनी नजर विषय पर चर्चा की जाएगी।

बैठक आज

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उप्र कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी अधिकार मंच 28 अक्टूबर को तहसील सदर में धरना प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन को व्यापक रूप देने के लिए मंगलवार को तहसील सदर स्थित लेखपाल सभागार में मंगलवार को दोपहर एक बजे से बैठक होगी।

उत्सव

अग्रवाल महिला महासभा मंगलवार को करवाचौथ व दीपावली महोत्सव मनाएगी। वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में दोपहर दो बजे से होने वाले आयोजन में साज-सज्जा, खेलकूद, नृत्य-गायन प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं खंडेलवाल महिला संघ पचकुइयां स्थित खंडेलवाल भवन में दीपावली मीटिंग का आयोजन करेगी। तीसरे पहर पांच बजे से होने वाले आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी