घंटों लाइन में लगने पर भी नहीं मिली खाद, हंगामा

दिगरौता साधन सहकारी समिति कर्मचारियों पर खाद की कालाबजारी का लगाया आरोप किसानों ने कर्मचारियों के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:15 AM (IST)
घंटों लाइन में लगने पर भी नहीं मिली खाद, हंगामा
घंटों लाइन में लगने पर भी नहीं मिली खाद, हंगामा

जागरण टीम, आगरा। दिगरौता साधन सहकारी समिति के सचिव व अन्य कर्मचारियों पर किसानों ने खाद की कालाबजारी का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत किसानों ने एसडीएम प्रियंका सिंह से की है।

ग्रामीण नेत्रपाल चाहर ने बताया शानिवार को किसान साधन सहकारी समिति से डीएपी खाद लेने पहुंचे थे। सचिव ने किसानों से लाइन लगाने को कहा। किसानों से आधार कार्ड जमा कराए गए और कहा कि इसी आधार पर क्रमानुसार सबको बायोमेट्रिक अंगूठा लगवाकर एक पैकेट खाद मिलेगा। थोड़ी देर बाद सचिव ने फरमान सुना डाला कि आधार के साथ-साथ खतौनी भी जमा करनी पड़ेगी। उसके बाद ही खाद मिल पाएगा। उसके बाद किसान खतौनी निकलवाने के लिए दौड़ पडे़। इस सब के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिला। इसके बाद किसानों हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख शाम चार बजे समिति स्टाफ ने गोदाम पर ताला लगा दिया। किसानों का कहना है कि सुबह से लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। सचिव और अन्य कर्मचारियों ने खाद की कालाबाजारी की है। एसडीएम ने बताया कि मामले से जिला कृषि अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। जांच की जा रही है। किसानों को जल्द डीएपी उपलब्ध कराए सरकार

जागरण टीम, आगरा। क्षेत्र में डीएपी की किल्लत को देखते हुए सपा नेता राजेश शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसमें जल्द डीएपी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। सपा नेता ने कहा कि सरकार अपने आप को किसानों किसानों का हितैषी कहती है, लेकिन किसानों के लिए फसल की बुवाई के लिए उनके पास किसानों को देने के लिए डीएपी भी सरकार के पास उपलब्ध नहीं है। आशीष शर्मा, रामनरेश मौजूद रहे। प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील

जागरण टीम, आगरा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को कस्बे के नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवक ने स्वच्छता अभियान चलाया। सचिन शुक्ला ने युवाओं को एकत्रित कर सफाई अभियान चलाया और लादूखेड़ा में स्वच्छता रैली निकाली। इसमें ग्रामीणों से प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की अपील की। सफाई कर 10 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्रित कर क्षेत्र वासियों से प्लास्टिक का उपयोग न करने को कहा। एसआइ जयवीर सिह, विपिन शुक्ला, दीपक, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी