कमरेे से आ रही थी दुर्गंध, जाकर देखा तो उड़े होश Agra News

नाई की मंडी के मोहल्ले में पिता-पुत्र की मौत। पिता का कमरे में मिला शव बीमार बेटे ने एसएन में तोड़ा दम।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 03:24 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 08:16 PM (IST)
कमरेे से आ रही थी दुर्गंध, जाकर देखा तो उड़े होश Agra News
कमरेे से आ रही थी दुर्गंध, जाकर देखा तो उड़े होश Agra News

आगरा,जागरण संवाददाता। नाई की मंडी के हल्का मदन मोहल्‍ले में पिता और पुत्र की मौत हो गई है। 65 साल के पिता होत सिंह और उनका पुत्र सोनू (25) घर मे अकेले रहते थे। मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे में पिता का शव मिला। बीमार पुत्र को पुलिस ने एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया। वहांं उसने भी दम तोड़ दिया।

मामले के अनुसार पिता और पुत्र कई साल से अकेले राह रहे थे। होत सिंह की पत्नी की मौत हो चुकी हैं रिश्तेदार के नाम पर एक भतीजी पूजा है जो पति नीरज के साथ मारुति एस्टेट में रहती है। बीमार पिता और पुत्र की कोई देखभाल करने वाला नही था। वह कई-कई दिन तक कमरे से बाहर नही निकलते थे। इसलिए मोहल्ले वालों ने ध्यान नहींं दिया। बुधवार को कमरे से दुर्गंध आने पर लोगो का ध्यान गया। वहां पहुंचे तो होत सिंह को पलंग पर मृत पाया। दूसरेे पलंग पर पुत्र पड़ा हुआ था। उसकी सांस चलती देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोनू को एसएन में भर्ती कराया। कुछ देर बाद सोनू ने भी दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि देखभाल के अभाव में पिता और पुत्र ने दम तोड़ा।

धागे बुनने और बेचने का था काम

पिता और पुत्र का धागे बुनने और बेचने जा काम था। मगर बीमारी के चलते वह कई साल से ये काम नही कर रहे थे।

कमरे में मिले पुराने नोट

पुलिस को कमरे में पुराने 500 के नोट और कुछ 100 रुपये के नोट भी मिले। 

chat bot
आपका साथी