किसानों को सिचाई के लिए टेल तक मिलेगा भरपूर पानी

राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा बड़ी नहर से निकलीं कई माइनरों की तली झाड़ सफाई हमारे प्रयासों से ही संभव हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 06:25 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 06:25 AM (IST)
किसानों को सिचाई के लिए टेल तक मिलेगा भरपूर पानी
किसानों को सिचाई के लिए टेल तक मिलेगा भरपूर पानी

संसू, फतेहपुर सीकरी: राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा है कि फतेहपुर सीकरी ब्रांच (बड़ी नहर) से निकली कई माइनरों की तली झाड़ सफाई एक दशक बाद हमारे प्रयासों से ही संभव हो सकी है। नहरों व माइनर की सफाई हो जाने से अब इसका सीधा फायदा किसान को ही मिलेगा। उन्हें सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि 14.5 किलोमीटर लंबी जाजऊ माइनर की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को 6:50 लाख रुपये उपलब्ध करा दिए गए थे। राज्यमंत्री ने कहा कि मथुरा में छोटी कोसी से निकलने वाली 93 किलोमीटर लंबी बड़ी नहर खेरागढ़ के गांव पुसैंता तक पहुंचती है। इसका सबसे अधिक लाभ फतेहपुर सीकरी के किसानों को होगा। इस दौरान भाजपा नेता अशोक लवानिया, प्रवक्ता मनीष थापक, महेंद्र सिंह, सहायक अभियंता नाहर सिंह, अवर अभियंता विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। बरहन में जर्जर हुए विद्युत तार, हो सकता है हासदा

जेएनएन, आगरा। बरहन के हनुमान चौराहा, मुख्य बाजार, खेड़ा मुहल्ला, स्टेशन रोड, नगला राय, मुख्य चौराहा सहित समस्त कस्बे में बिजली आपूर्ति की लाइन जर्जर हो चुकी है। विद्युत तार जर्जर होने के कारण आए दिन टूटकर गिर जाते हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं ट्रांसफारमर की बेरिकेडिंग तक नहीं है।

कस्बा निवासी राजकुमार दीक्षित, प्रियकांत सिसोदिया ने बताया कि तार जर्जर होने की वजह से 24 घंटे में मात्र 12 से 14 घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अवर अभियंता बरहन हुकम सिंह ने बताया स्टीमेट तैयार किया जा रहा है, प्रक्रिया पूर्ण होने पर तार बदले जाएंगे। ट्रांसफारमर की केबिल में लगी आग

जेएनएन, आगरा। खेरागढ़ में खानपुर मार्ग स्थित ट्रासफारमर की केबल में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को दी। बिजली आपूर्ति बंद करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। केबिल जलने से कई घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

chat bot
आपका साथी