किसान नेताओं ने इनररिग रोड पर किया धरना-प्रदर्शन, जाम लगाया

भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में किसानों व महिलाओं ने रहनकलां स्थित टोल प्लाजा पर की नारेबाजी दो घंटे तक लगाया जाम रोड के दोनों ओर लगीं लंबी लाइनें एसडीएम को ज्ञापन सौंप कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 06:05 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 06:05 AM (IST)
किसान नेताओं ने इनररिग रोड पर किया धरना-प्रदर्शन, जाम लगाया
किसान नेताओं ने इनररिग रोड पर किया धरना-प्रदर्शन, जाम लगाया

जेएनएन, आगरा कृषि सुधार कानूनों के विरोध में रविवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों व किसानों ने एत्मादपुर के रहनकलां में इनर रिग रोड टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया। दो घंटे तक रोड पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान रोड के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा। एसडीएम और सीओ एत्मादपुर को ज्ञापन सौंप किसान नेताओं ने कानूनों को वापस लेने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसान व महिलाएं सुबह 11 बजे टोल प्लाजा पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए रोड किनारे धरने पर बैठ गए। यहां मंडल अध्यक्ष ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई दिन से किसान संगठन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आंदोलनरत हैं। केंद्र सरकार निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार कर उनसे आतंकियों जैसा सलूक कर रही है। चेतावनी दी कि यदि मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानून वापस न लिया तो ईट से ईट बजा दी जाएगी। इस दौरान हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए किसान उग्र हो गए। उन्होंने दोनों साइड का ट्रैफिक रोककर जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम प्रियंका सिंह, सीओ अर्चना सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गई। किसान नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों के समझाने पर दो घंटे बाद जाम खोला जा सका। विरोध करने वालों में बॉबी यादव, प्रदीप शर्मा, गोविंद ठाकुर, राम लाल यादव, हाकिम सिंह, सुरेश ठाकुर, मुन्नालाल, गिर्राज सिंह, सत्यप्रकाश, अमर सिंह, ओमवती, राजकुमार, सौरव यादव, नत्थू सिंह, जितेंद्र सिंह, नेकराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी