निर्माणाधीन गोशाला में 150 बेसहारा गोवंश किए बंद

डौकी के कौलारा कला का मामला खेतों को पहुंचा रहे थे नुकसान प मुख्य पशु चिकित्सकाधिकारी ने किया समझाने का प्रयास भूखे से परेशान हैं पशु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 05:10 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 05:10 AM (IST)
निर्माणाधीन गोशाला में 150 बेसहारा गोवंश किए बंद
निर्माणाधीन गोशाला में 150 बेसहारा गोवंश किए बंद

जेएनएन, आगरा। कौलारा कला स्थित निर्माणाधीन गोशाला में बुधवार शाम किसानों ने 150 बेसहारा गोवंश को बंद कर दिया। गोशाला के गेट पर ताला लगा दिया है। गांवेश भूख से परेशान हैं। मौके पर पहुंचे उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी किया, पर वो माने नहीं।

डौकी क्षेत्र के खेतों में फसल को नुकसान कर रहे बेसहारा गोवंश को किसानों ने बुधवार शाम खदेड़ना शुरू कर दिया। किसान 150 गोवंश का कौलारा कला स्थित निर्माणाधीन गोशाला में ले आए। उन्होंने गोशाला का ताला तोड़ कर गोवंश को उसमें घुसा कर गेट का ताला बंद कर दिया। जानकारी पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहाबाद डा.कैलाश चंद्र लोघी एवं लेखपाल अनिल यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसानों का कहना था कि बेसहारा गोवंश उनकी खेत में खड़ी फसल को नुकसान कर रहे हैं। किसानों ने गुरुवार को भी गोवंश को गोशाला से निकलने नहीं दिया। इस दौरान कुछ किसानों ने बंद गोवंश के लिए चारे का इंतजाम भी किया पर वो ना काफी रहा। बंद गोवंश भूख से तड़प रहा है। प्रशासन ने भी बंद गोवंश के लिए चारे की व्यवस्था नहीं की है। गोशाला का एक साल से चल रहा है निर्माण कार्य

एक वर्ष से अधिक समय से कौलारा कला की गोशाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। गोशाला मे पानी की व्यवस्था नहीं है। समतलीकरण नहीं हुआ है, पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली ऊंची हैं।

03एजीसीडी11 कौलारा कला की गौशाला में बंद गौवंशो का दृश्य

chat bot
आपका साथी