सड़क हादसों में किसान की मौत के बाद जाम लगाकर हंगमा

आगरा-बाह मार्ग पर मानिकपुरा में बेकाबू सेंट्रो कार ने चपेट में लिया एसडीएम पहुंचे डेढ़ घंटे चले हंगामे के बाद खुलवाया जा सका जाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:05 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:05 AM (IST)
सड़क हादसों में किसान की मौत के बाद जाम लगाकर हंगमा
सड़क हादसों में किसान की मौत के बाद जाम लगाकर हंगमा

जागरण टीम, आगरा। आगरा-बाह मार्ग पर मंगलवार रात बेकाबू सेंट्रो कार की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाकर हंगामा किया। एसडीएम ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस पर डेढ़ घंटे बाद ही जाम खोला जा सका।

बसई अरेला के मानिकपुरा निवासी 45 वर्षीय श्रीभगवान पुत्र हरीबक्स किसान थे। वे मंगलवार रात नौ बजे घर के बाहर पशुओं को चारा डाल रहे थे। इसी दौरान आगरा से बाह की ओर जा रही दिल्ली नंबर की सेंट्रो कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक को कार समेत पकड़ लिया गया। वहीं अस्पताल ले जाते वक्त श्रीभगवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी पर स्वजन में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर ही रखकर जाम लगा दिया। हंगामा करते हुए बताया कि श्रीभगवान की चार बेटियां और दो बेटे हैं। किसी की भी शादी नहीं हुई है। परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही सड़क पर स्पीड ब्रेकर बने। वहीं हादसे के बाद जाम की सूचना पर एसडीएम बाह अब्दुल बासित, सीओ पिनाहट सौरभ कुमार के अलावा पिनाहट, बसई अरेला, मंसुखपुरा और पिढ़ौरा का पुलिस फोर्स पहुंच गया। एसडीएम ने बताया कि मृतक के स्वजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा। मेटाडोर की चपेट में आकर महिला की मौत, पति घायल

जागरण टीम, आगरा। फीरोजाबाद से आगरा आ रहे बाइक सवार दंपती को मेटाडोर ने चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पति गंभीर रूप से घायल हो गया। बारह खंभा, शिवनगर, शाहगंज निवासी 55 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र प्यारेलाल सोमवार देरशाम पत्‍‌नी राजकुमारी के साथ फीरोजाबाद से बाइक से घर लौट रहे थे। हाईवे पर नगला रामबक्श के पास पीछे से आई मेटाडोर ने चपेट में ले लिया। राजकुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने राजवीर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया है। राजस्थान में हुए हादसे में अछनेरा के दो दोस्तों की मौत

जागरण टीम, आगरा। राजस्थान के भरतपुर जिले में हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। मंगलवार को उनके शव अछनेरा पहुंचे तो स्वजन में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल के बीच शवों का अंतिम संस्कार किया गया। अछनेरा के गांव रसूलपुर निवासी 30 वर्षीय जल सिंह सोमवार शाम को अपने दोस्त धर्मवीर के साथ कार से राजस्थान के भरतपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। रूपवास क्षेत्र के बिनऊआ मोड़ पर ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बच्चे की मौत

जागरण टीम, आगरा। अछनेरा के गांव कुकथला में मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। कुकथला निवासी ज्ञान सिंह का छह वर्षीय बेटा बाबी सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही मैक्स गाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान बाबी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मैक्स को जब्त कर लिया है।

chat bot
आपका साथी