ढाई फीट गहरे गड्ढे में गिरकर चार वर्षीय बच्चे की मौत

सिकंदरा के लोहकरेरा गांव की घटना पिता ने बाड़े की तार फेंसिंग के लिए खोदवाए थे गड्ढे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:00 AM (IST)
ढाई फीट गहरे गड्ढे में गिरकर चार वर्षीय बच्चे की मौत
ढाई फीट गहरे गड्ढे में गिरकर चार वर्षीय बच्चे की मौत

जागरण टीम, आगरा। सिकंदरा के गांव लोहकरेरा में खंभे के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। लोहकरेरा निवासी राजेश अपने घर के पास बाड़े की तार फेंसिग कराने के लिए खंभे लगवा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने ढाई फीट गहरे गड्ढे खोदवाए थे। ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार दोपहर दो बजे राजेश का चार वर्षीय बेटा कान्हा घर के बाहर खेल रहा था। अचानक वह सिर के बल गड्ढे में गिर गया। एक घंटे बाद राजेश बाड़े की तरफ गए तब कान्हा को वहां पड़ा देख चीखपुकार मच गई। बच्चे के मुंह में मिट्टी भरी हुई थी। वे उसे बाहर निकालते, इससे पहले ही कान्हा ने दम तोड़ दिया। इससे स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचे थे। स्वजन ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। पेड़ पर लटकी मिली दिव्यांग युवक की लाश

जागरण टीम, आगरा। ट्राईसाइकिल से घूमने निकले दिव्यांग युवक का शव घर से आधा किलोमीटर दूर शीशम के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। उसके गले में बिजली केतार का फंदा कसा हुआ था। स्वजन ने किसी भी रंजिश से इन्कार किया है। वहीं पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।

सैंया के हुलसपुरा निवासी सुनहरी लाल (22) दिव्यांग थे। वे तेहरा में हलवाई की दुकान पर काम करते थे। भाई जीतू ने बताया कि सुनहरी लाल सोमवार सुबह छह बजे अपनी ट्राईसाइकिल से घूमने निकले। आठ बजे ग्रामीणों ने खेत में पेड़ पर उनका शव लटका देखा। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। सुनहरी लाल की ट्राईसाइकिल पास ही पड़ी थी। मृतक के स्वजन के मुताबिक सुनहरी लाल आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी किसी से रंजिश भी नहीं थी। ऐसे में उसकी मौत का कारण उन्हें नहीं मालूम। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत पता चलेगी। रेलवे ट्रैक के समीप मिला वृद्ध का शव

जागरण टीम, आगरा। आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक के समीप सोमवार सुबह सात बजे वृद्ध का शव मिला। मृतक की शिनाख्त पास ही गांव जखौदा निवासी रेवती प्रसाद चौकीदार के रूप में की गई। स्वजन के मुताबिक रेवती प्रसाद बाईंखेड़ा गांव में बगीचे की रखवाली करते थे। रविवार की रात को रखवाली करने घर से निकले थे। मलपुरा पुलिस का कहना है कि संभवत: ट्रेन की चपेट में आकर रेवती प्रसाद की मौत हुई है। उनके सिर में गहरी चोट का निशान है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी