हर घर को नल, हर परिवार को मीठा जल जल्द

फतेहपुर सीकरी में कार्यकर्ताओं सम्मेलन को सांसद ने किया संबोधित राज्यमंत्री बोले गांवों की सरकार के गठन से लोकतंत्र हुआ मजबूत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:30 AM (IST)
हर घर को नल, हर परिवार को मीठा जल जल्द
हर घर को नल, हर परिवार को मीठा जल जल्द

जागरण टीम, आगरा। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल संकट व फ्लोराइड युक्त पानी से जल्द ही निजात मिल सकेगी। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना 'हर घर को नल, हर परिवार को मीठा जल' को एक वर्ष के भीतर अमलीजामा पहना दिया जाएगा।

फतेहपुर सीकरी हाईवे स्थित गणपति रिसार्ट में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य और पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सांसद ने यह बात कही। कार्यक्रम में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि गांवों की सरकार के गठन के बाद लोकतंत्र की जड़ें और गहरी होंगी। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बीते चार वर्षो में एक हजार करोड़ के विकास कार्य हुए। इसमें सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा। गुड्डू चाहर ने अतिथियों का स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष त्रिलोक चंद मित्तल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सूरज भान सिंह वर्मा, प्रशांत पोनिया, डा. संजीव पाल सिंह, हुकम सिंह, धर्म सिंह माहुरा, मुरारीलाल बजरंगी, अनीश चाहर, बंटी, देवेंद्र चाहर, हरप्रसाद, पवन शर्मा, पप्पू सोलंकी, बोता पहलवान मौजूद रहे। दूसरे दिन 64 प्रधान व 665 सदस्यों ने ली शपथ

जागरण टीम, आगरा। देहात अंचल में दूसरे दिन शनिवार को भी ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें बाह व जैतपुर में 14 प्रधान, 168 सदस्य, पिनाहट में पांच प्रधान, 47 सदस्य, खेरागढ़ में 11 प्रधान 132 सदस्य, फतेहपुर सीकरी में 10 प्रधान 56 सदस्य, अकोला में दो प्रधान, 24 सदस्य, फतेहाबाद में पांच प्रधान, 55 सदस्य और सैंया में 17 ग्राम प्रधान व 183 ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। पिनाहट के खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार ने सभी ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण संपन्न होने की पुष्टि की है। एडीओ पंचायत बाह व जैतपुर ने भी पंचायतों में गठन की प्रक्रिया पूर्ण होने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी