हर चौथा मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी से पीड़ित

मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ रही संख्या संदिग्ध मरीजों की कराई जा रही कोरोना की जांच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:20 AM (IST)
हर चौथा मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी से पीड़ित
हर चौथा मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी से पीड़ित

आगरा, जागरण संवाददाता। एसएन मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहा हर चौथा मरीज सर्दी जुकाम, बुखार और खांसी से पीड़ित है। संदिग्ध मरीजों की कोरोना की जांच कराई जा रही है।

एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में संचालित ट्राएज ओपीडी में सोमवार को 350 मरीज परामर्श लेने के लिए पहुंचे। इनमें से 90 सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी से पीडि़त थे। इन मरीजों की स्क्रीनिग की गई, संदिग्ध मरीजों की कोरोना की जांच कराई गई। जिला अस्पताल में सोमवार को कुल 660 मरीजों ने ओपीडी में पंजीकरण कराया। इनमें से 170 सर्दी जुकाम, बुखार और खांसी के थे। ये हैं लक्षण

कोरोना के लक्षण गले में खराश, तेज और हल्का बुखार, बहुत अधिक थकान, भूख न लगना, सांस लेने में परेशानी।

वायरल संक्रमण में सर्दी जुकाम और बुखार।

मलेरिया में एक दिन छोड़कर बुखार आना, बच्चों में ठंड लगकर तेज बुखार आना।

डेंगू में तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना ये करें

-मौसम बदल रहा है, ऐसे में ठंडा और खट्टा खाने से बचें।

-घर का बना हुआ पौष्टिक खाना लें।

-गर्म पानी का सेवन कर सकते हैं।

-सर्दी-जुकाम होने पर घर पर भी मास्क लगाएं, अपनी तौलिया अलग रखें। कई दिन से बुखार आ रहा था, दवा ली, लेकिन कोई आराम नहीं मिला। जिला अस्पताल में सुबह आ गए थे, दो घंटे बाद नंबर आया।

लाल शाह एक महीने से खांसी की परेशानी है, जिला अस्पताल में दिखाने के लिए आए थे, एक्सरे कराने के लिए कह दिया है।

राजकुमारी हाथ में चोट लग गई थी, दो साल से दवाई ले रहीं हूं, लेकिन दर्द ठीक नहीं हो रहा है। जिला अस्पताल से पांच दिन की दवा मिलती है, पांच दिन बाद दोबारा आना पड़ रहा है।

नजमा कम दिखाई देता है, जिला अस्पताल के डाक्टर ने मोतियाबिदु का आपरेशन कराने के लिए कहा है। 15 दिन बाद दोबारा बुलाया है।

दीपक मौसम बदलने से वायरल संक्रमण बढ़ गया है। इससे सर्दी जुकाम और बुखार की परेशानी हो रही है। डाक्टर से परामर्श लेकर ही दवा लें।

डा. मृदुल चतुर्वेदी, मेडिसिन विभाग एसएन मेडिकल कॉलेज बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, मरीजों को मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है, जिससे संक्रमण की रोकथाम हो सके।

डा. बीएस यादव, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी