Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन की हर डोज पर रहेगी नजर, इन दो दिन आगरा में लगाई जाएगी वैक्सीन

Coronavirus Vaccine पहले चरण के लिए आईं 26280 कोविशील्ड की डोज 16 जनवरी को लगेंगी 600 डोज। सोमवार और शुक्रवार को लगाई जाएगी वैक्सीन। पहले चरण की वैक्सीन तीन सत्र में लगाई जाएगी। एक एक डोज का आनलाइन रिकार्ड दर्ज किया जाएगा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:14 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:14 AM (IST)
Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन की हर डोज पर रहेगी नजर, इन दो दिन आगरा में लगाई जाएगी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन वाइल की सुरक्षा करता पुलिसकर्मी।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन की हर डोज पर नजर रखी जाएगी। पहले चरण के लिए 26280 कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की डोज आई हैं। पहले दिन 16 जनवरी को 600 डोज लगाई जाएंगी।

आगरा में पहले चरण में सरकारी और निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, इसके लिए 18901 स्वास्थ्य कर्मियों का ब्योरा तैयार किया गया है। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए जिस केंद्र पर पंजीकरण कराया है, उसी केंद्र से एक दिन पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए संदेश भेजा जाएगा। 16 जनवरी को 6 केंद्रों पर 600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, इसके बाद सोमवार और शुक्रवार को वैक्सीन लगेगी। पहले चरण की वैक्सीन तीन सत्र में लगाई जाएगी। वैक्सीन की हर डोज पर नजर रखी जाएगी, एक एक डोज का आनलाइन रिकार्ड दर्ज किया जाएगा।

28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज

कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी, पहली डोज लगवाने वालों के लिए दूसरी डोज लगवाना अनिवार्य होगा। इसके लिए भी मैसेज भेजा जाएगा।

कोरोना वैक्सीन का पहला चरण

सरकारी और निजी अस्पताल 1428

पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन 18901

कोरोना वैक्सीन के लिए बनाए गए केंद्र 68 45 शहरी क्षेत्र और 23 ग्रामीण क्षेत्र

टीमों को दिया गया प्रशिक्षण 495

साइड इफेक्ट पर नजर रखने के लिए प्रशिक्षित किए गए डाक्टर 85

डिपो में स्टोर की जा सकेंगी कोरोना वैक्सीन एक लाख

इस तरह केंद्रों तक पहुंचेगी वैक्सीन

वैक्सीन को जिला वैक्सीन भंडार डिपो सीएमओ परिसर में आईएलआर में स्टोर किया गया है

यहां से तीन रूटों पर वैक्सीन वैक्सीन वैन से भेजी जाएगी

इन केंद्रों से पास के केंद्र पर वैक्सीन हाकर द्वारा वैक्सीन पहुंचाई जाएगी

इन केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

शहर

एसएन मेडिकल कालेज

जिला अस्पताल

लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय

पुष्पांजलि हास्पिटल

देहात

स्वास्थ्य केंद्र खंदौली

स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर

कोरोना वैक्सीन को 68 केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बनाए गए तीन रूट

पहला रूट

स्वास्थ्य केंद्र हरीपर्वत ईस्ट व वेस्टए जीवनी मंडीए एत्मादपुर और खंदौली

रूट टू

लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय

एसएन मेडिकिल कालेज

जिला अस्पताल

बुंदूकटरा

बरौली अहीर

रूट थ्री

बिचपुरीए

अछनेरा

अकोला

खेरागढ 

chat bot
आपका साथी