Events in Agra: नई शिक्षा नीति पर होगी अप्सा की कार्यशाला, गुरुद्वारा गुरु का ताल पर सजेगा कीर्तन दरबार, जानिए और क्या होगा शहर में खास

माउंट लिट्रा जी स्कूल में होने वाली इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति और उसका क्रियान्वयन विषय पर ट्रेनर आदिति राय क्लास टीचिंग और लर्निंग आदि की जानकारी देंगी। कार्यशाला की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी और यह तीसरे पहर तीन बजे तक चलेगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:56 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:56 AM (IST)
Events in Agra: नई शिक्षा नीति पर होगी अप्सा की कार्यशाला, गुरुद्वारा गुरु का ताल पर सजेगा कीर्तन दरबार, जानिए और क्या होगा शहर में खास
आगरा में शनिवार को कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। नई शिक्षा नीति को लेकर एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आफ आगरा (अप्सा) शनिवार को एक दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन करेगी। माउंट लिट्रा जी स्कूल में होने वाली इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति और उसका क्रियान्वयन विषय पर ट्रेनर आदिति राय क्लास टीचिंग और लर्निंग आदि की जानकारी देंगी। कार्यशाला की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी और यह तीसरे पहर तीन बजे तक चलेगी।

सजेगा कीर्तन दरबार

शनिवार को सिकंदरा स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल पर भगत शिरोमणि संत रविदास की जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर शाम छह बजे से कीर्तन दरबार सजाया जाएगा, जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे शबद कीर्तन कर संगतों को निहाल करेंगे।

सुंदर कांड पाठ

साधना संकल्प समिति शनिवार को बोदला-बिचपुरी रोड स्थित एचआर एस्टेट में सुंदर कांड पाठ का आयोजन करेगी। दोपहर दो बजे से होने वाले आयोजन में मुख्य वाचक पं. आचार्य रमाकांत पतसारिया होंगे।

पौधरोपण व गोसेवा

शमसाबाद रोड, दिगनेर के गढ़ी ईश्वरा स्थित श्रीमनकामेश्वर गोसेवा, चिकित्सा, शिक्षा संस्थान एवं जैविक खेती शोध केंद्र पर शनिवार दोपहर साढ़े 11 बजे पौधरोपण व गोसेवा कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि आगरा प्रकोष्ठ व विश्व हिंदू परिषद के सहभागी समन्वय प्रयोजन में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे शामिल होंगे। महंत योगेशपुरी आशीष वचन देंगे।

श्रीमद् भागवत कथा

जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति की श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार को आचार्य अरविंद महाराज दोपहर दो बजे से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे, जिसमें विभिन्न झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं बेलनगंज स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे 16 दिवसीय श्री शांतिनाथ विधान का आयोजन सुबह साढ़े 10 बजे से होगा।

chat bot
आपका साथी