यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से मेट्रो के सात अंडरग्राउंड स्टेशनों के ऋण प्रस्ताव मंजूर

यूपीएमआरसी जल्द जारी करेगा टेंडर प्राथमिकता वाले पहले कारिडोर के तीन स्टेशन भी शामिल प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने पहले यू-गर्डर की कास्टिग का किया शुभारंभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:41 PM (IST)
यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से मेट्रो के सात अंडरग्राउंड स्टेशनों के ऋण प्रस्ताव मंजूर
यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से मेट्रो के सात अंडरग्राउंड स्टेशनों के ऋण प्रस्ताव मंजूर

आगरा, जागरण संवाददाता । आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के सात अंडरग्राउंड स्टेशनों की अड़चन दूर हो गई है। यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने स्टेशनों के ऋण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जल्द ही उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) टेंडर जारी करेगा। प्राथमिकता वाले पहले कारिडोर के तीन स्टेशन का निर्माण दिसंबर 2023 तक होगा। वहीं बमरौली कटारा स्थित कास्टिग यार्ड में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने पहले यू-गर्डर का शुभारंभ किया। गर्डर का वजन 165 टन और लंबाई 28 मीटर है। ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन में 196 यू-गर्डर का प्रयोग होगा।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि यू-गर्डर का प्रयोग लखनऊ और कानपुर मेट्रो में भी किया गया है। इसके दोनों छोर पर अधिक जगह मिलती है। इससे सिग्नलिग उपकरण आसानी से लगाए जा सकते हैं। समय की बचत होगी और निर्माण लागत में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि कास्टिग यार्ड में अब तक 18 पीयरकैप और 17 डबल टी-गर्डर बनकर तैयार हो गए हैं। वहीं तीन स्टेशनों में सात माह में 553 पाइल, 100 पाइलकैप और 64 पिलर का निर्माण हो चुका है। दो मिनट में एक किमी दूरी होगी तय : यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि मेट्रो दो मिनट में एक किमी का सफर तय करेगी। सिकंदरा चौराहे से टीडीआइ तक पहुंचने में 28 मिनट लगेंगे। अभी यह दूरी तय करने में एक घंटा लगता है। वहीं कैंट रेलवे स्टेशन से कालिदी विहार तक पहुंचने में 32 मिनट लगेंगे, जबकि वर्तमान में एक घंटा से अधिक लगता है।

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट एक नजर में

- शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा।

- एलीवेटेड ट्रैक साढ़े 22 किमी और अंडरग्राउंड ट्रैक साढ़े सात किमी लंबा होगा।

- सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर 14 और कैंट रेलवे स्टेशन से कालिदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा।

- कुल 27 स्टेशन होंगे, इनमें 20 एलीवेटेड और सात अंडरग्राउंड होंगे।

- आगरा कालेज मेट्रो स्टेशन पर पहला और दूसरा कारिडोर मिलेगा।

- मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत 8379 करोड़ रुपये है।

- 273 करोड़ रुपये से ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन का निर्माण होगा।

- 112 करोड़ रुपये से मेट्रो के पहले डिपो का निर्माण होगा।

- मेट्रो का पहला डिपो पीएसी ग्राउंड और दूसरा कालिदी विहार में बनेगा।

chat bot
आपका साथी