Gram Panchayat By Poll: ताजनगरी के एक बूथ पर सिर्फ 32 वोट के लिए लगेगा पूरा अमला

Gram Panchayat By Poll जिले में 160 पदों पर 12 जून को मतदान होगा।क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक प्रधान के तीन और ग्राम पंचायत सदस्य के 156 पदों पर चुनाव होगा। उपचुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य के 2239 रिक्त पदों के लिए 2704 नामांकन हुए थे।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 09:05 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:05 AM (IST)
Gram Panchayat By Poll: ताजनगरी के एक बूथ पर सिर्फ 32 वोट के लिए लगेगा पूरा अमला
अकोला ब्लाक का नहचानी बूथ पर पूरा स्टाफ तैनात रहेगा। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। पंचायत उपचुनाव के तहत 12 जून को होने वाले मतदान के लिए एक बूथ पर सिर्फ 32 मतदाताओं के वोट डलवाने के लिए पूरा अमला लगेगा। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी टीम के साथ-साथ शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मी भी लगेंगे। यह बूथ है अकोला ब्लाक का नहचानी। इस पर सिर्फ 32 मतदाता हैं।

जिले में 160 पदों पर 12 जून को मतदान होगा।क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक, प्रधान के तीन और ग्राम पंचायत सदस्य के 156 पदों पर चुनाव होगा।  उपचुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य के 2239 रिक्त पदों के लिए 2704 नामांकन हुए थे। इसमें से 2083 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुन लिए गए हैं। अब सिर्फ 156 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पर चुनाव होना है। ग्राम प्रधान के चार रिक्त पदों में से एक पद पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गया है।खंदौली, बिचपुरी और जैतपुर कलां ब्लाक में ग्राम प्रधान के एक-एक पद के लिए चुनाव होगा। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य के तीन रिक्त पद थे। इसमें से खेरागढ़ ब्लाक के एक पद पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गया है। अकोला ब्लाक के एक पद पर हुआ नामांकन खारिज हो गया है। ऐसे में अब सिर्फ एत्मादपुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक पद के लिए मतदान होगा।

टाप फाइव: सबसे कम मतदाता वाले बूथ

32 वोट अकोला के नहचानी के बूथ 3 पर

59 वोट जैतपुर कलां के चंद्रपुर के बूथ 1 पर

75 वोट अकोला के बसैया जोतराज के बूथ 5 पर

86 वाेट बाह ब्लाक के बमरौली के बूथ 7 पर

89 वोट जैतपुर कलां के शाहपुर गूजर के बूथ 10 पर 

एक नजर

160 पदों पर होना है उपचुनाव

156 पद ग्राम पंचायत सदस्य के हैं

03 पद ग्राम प्रधान व एक पद बीडीसी

125 मतदेय स्थलों पर होगी वोटिंग

43,957 मतदाता करेंगे मतदान

chat bot
आपका साथी