इमरजेंसी में बढ़ेंगे 10 बेड, लिक्विड ऑक्सीजन टैंक की बढ़ेगी क्षमता

नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने किया एसएन के कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण संदिग्ध मरीजों के लिए 20 बेड का अतिरिक्त वार्ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:14 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:14 AM (IST)
इमरजेंसी में बढ़ेंगे 10 बेड, लिक्विड ऑक्सीजन टैंक की बढ़ेगी क्षमता
इमरजेंसी में बढ़ेंगे 10 बेड, लिक्विड ऑक्सीजन टैंक की बढ़ेगी क्षमता

आगरा, जागरण संवाददाता। एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बेड बढ़ाए जाएंगे। वहीं, कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए लिक्विड ऑक्सीजन टैंक की क्षमता बढ़ाई जाएगी। रविवार को नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने एसएन के कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने एसएन के नए कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। यहां कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं देखी, गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने पर पुराने कोविड हॉस्पिटल के आइसीयू में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने पर लिक्विड ऑक्सीजन टैंक की क्षमता छह हजार किलोलीटर से बढ़ाकर 12 हजार किलोलीटर किए जाने के लिए कहा। इमरजेंसी में 46 बेड हैं। उन्होंने इमरजेंसी में 10 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के लिए कहा। इमरजेंसी में भी 30 से 40 ऑक्सीजन सिलिडर स्टॉक में रखने के निर्देश दिए। एसएन के कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को लेकर प्राचार्य डॉ. संजय काला के साथ बैठक की। उन्होंने उपकरण के लिए भेजे गए प्रस्ताव, संविदा कर्मचारियों की भुगतान के लिए बजट जारी करने की मांग की। 20 बेड के वार्ड में भर्ती होंगे कोरोना संदिग्ध मरीज

कोरोना संदिग्ध मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती हो रहे हैं। इन मरीजों को प्राथमिक उपचार देने के बाद शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए पुराने स्त्री रोग विभाग की बिल्डिग में 20 बेड का अतिरिक्त वार्ड बनाया जा रहा है। एसएन में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए की मांग

कोविड हॉस्पिटल में उपकरण के लिए 6 करोड का प्रस्ताव

संविदा कर्मचारियों के भुगतान के लि दो करोड़

पीपीई किट की आपूर्ति बढ़ाई जाए

chat bot
आपका साथी