Electricity thieves in Agra: बिजली चोरों के खिलाफ छापामारी, दस लोगों पर मुकदमा, लंबी है अभी लिस्ट

Electricity thieves in Agra रुनकता गांव में बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने की कार्रवाई।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:01 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:01 AM (IST)
Electricity thieves in Agra: बिजली चोरों के खिलाफ छापामारी, दस लोगों पर मुकदमा, लंबी है अभी लिस्ट
Electricity thieves in Agra: बिजली चोरों के खिलाफ छापामारी, दस लोगों पर मुकदमा, लंबी है अभी लिस्ट

आगरा, जागरण संवाददाता। सर्वाधिक लाइनलॉस वाले क्षेत्रों में बिजली विभाग का अभियान चला रहा है।

शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड सिकंदरा से पोषित होने वाले रुनकता गांव में एक साथ दस लोगों के घरों पर छापामारा। बिजली अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वाले दस लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया है।

अधीक्षण अभियंता हरीश बंसल ने बताया कि आगरा में सर्वाधिक लाइनलॉस वाले 60 फीडर चिन्हित किए हैं। इसमें रुनकता फीडर भी शामिल है। सुबह छह बजे एसडीओ राजकुमार, सहायक अभियंता जितेंद्र पाल सिंह और जेई हरवीर विजिलेंस की टीम लेकर गांव में पहुंचे। बिजली चोरों के घरों में छापामारी की। ज्यादातर लोग मीटर बाइपास करके हीटर और कूलर पंखा का प्रयोग कर रहे थे। बिजली अधिकारियों ने दस लोगों के नाम बिजली अधिनियम की धाराओं में मुकदमा कराया है। ये लगभग 15 किलोवाट भार की बिजली का प्रयोग कर रहे हैं। जो हर महीना विभाग को 12 हजार रुपये का चूना लगा रहे थे।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के कर्मचारी गर्मी, सर्दी के मौसम से पहले ही बिजली नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए रूप रेखा तैयार करते हैं। यह इस बार भी किया गया। करोड़ो रुपये की लागत से फीडर की क्षमता बढ़ोतरी, लाइनों का निर्माण, ट्रांसफारमरों की शिफ्टिंग, गिरासू खंभों को बदलना आदि का शामिल थे। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली की अधिक जरूरत पड़ने पर कोई दिक्कत नहीं हो, लेकिन बिल्कुल उलटा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कौटती का बुरा हाल है। जर्जर लाइन और खंभे हादसे को न्यौता दे रहे हैं। बिना शेड्यूल के बिजली आपूर्ति है। ग्रामीण उपभोक्ता परेशानी झेल रहे हैं। 

फीडर -------- लोस फीसद

राथोरी---95

बमरौली---94

नगला धीर----94

तोडऱा----94

सेहा---93

अरनौटा---- 93

बांधनूं------93

करकोली----93

विजरी गोरवा-----92

टेहू------------92

गिजोली----92

चंदीपुरा---91

पैैंथखेड़ा---92

ओमकारपुर---91

मई-------95

अभयपुरा-----------95

कुथमरी---------94

बिल्हानी-----------94

कोलवा------------94

ढोलथाबाद-------93

ङ्क्षसगेचर----------93

बवावली--------93

सरवतपुर---------93

ज्योतिराज-------------93

भोपुर-------------93

शीतलाकुंड--------92

नगला सनवाला--------92

असलतान-------------92

बोदला प्रथम-----------92

कवाल खेड़ा-----------90

पिढ़ोरा प्रथम---------90

कुतकपुर-------------90

कल्याणपुर----------90

अहारन---------------90

जमपुर--------------90

बनपुरी---------------90

भीकमपुर---------------89

मुर्बल--------89

सेमरा--------------88

नंदगांव-------------88

टिवहा-------------87

पीरोथा------------87

काङ्क्षलजा----------87

चौमा------------90

खंदवाई--------90

पनवारी----------90

गढ़ी फेरिया-----90

जनौरा-----------88

मंडी मिर्जा खां-----87

ओङ्क्षलडा-----------87

कूबूलपुर--------87

महौर-----------87

कॉलेज----------87

कीठम------------87

रिठोरी----87

जाजऊ-------87

सींगना---------86

chat bot
आपका साथी