खेरागढ़ में आठ घंटे विद्युत कटौती से बिलबिलाए लोग

मुख्य लाइन का इंसुलेटर फटने से कस्बा समेत 25 गांवों की सप्लाई रही गुल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:20 AM (IST)
खेरागढ़ में आठ घंटे विद्युत कटौती से बिलबिलाए लोग
खेरागढ़ में आठ घंटे विद्युत कटौती से बिलबिलाए लोग

जागरण टीम, आगरा। एक ओर गर्मी के तेवर और दूसरी ओर विद्युत संकट से लोग बिलबिला उठे। खेरागढ़ कसबे से लेकर देहात के कई गांवों में शनिवार को आठ घंटे तक विद्युत सप्लाई ठप रही। मुख्य लाइन का इंसुलेटर फटने से पैदा हुई परेशान देरशाम आठ बजे दुरुस्त की जा सकी। इसके बाद ही लाइन चालू की गई।

शनिवार दोपहर 12 बजे कस्बे के अलावा ऊंटगिर, डूंगरवाला, कुकंडई, रसूलपुर, नगला उदैया समेत 25 गांवों में सप्लाई गुल रही। भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों को परेशान करना शुरू किया तो बिजली विभाग के दफ्तर में फोन घनघनाने शुरू हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि उनका फोन नहीं उठा। जिसका उठा उसे विद्युतकर्मी संतुष्ट नहीं कर सके। एसडीओ खेरागढ़ मोहित गोयल ने बताया कि मुख्य लाइन का इंसुलेटर फट गया है। जल्द ही मरम्मत कर दी जाएगी। पर देर शाम तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो पाया था। अधीक्षण अभियंता को भी नहीं, कटौती की जानकारी

कस्बे से देहात तक कटौती का कोई शेड्यूल निश्चित नहीं है। कटौती कब होगी विभागीय अधिकारी और कर्मियों को इसकी जानकारी ही नहीं होती। बिजली कटौती की जानकारी के लिए जब अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा को फोन किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें किसी खराबी की जानकारी नहीं है। 1912 पर फोन कर पता कर सकते हैं। इरादतनगर में जर्जर तार, घंटों सप्लाई रहती गुल

जागरण टीम, आगरा। इरादतनगर कस्बे समेत देहात इलाकों में जर्जर विद्युत व्यवस्था लोगों को परेशान कर रही है। जगह-जगह लटके तार हादसे का सबब बन रहे हैं। इरादतनगर कस्बे में आए दिन जर्जर तार टूटने से विद्युत आपूर्ति घंटों ध्वस्त रहती है। लोगों का कहना है कि कई जगह तार इतने नीचे लटके हैं कि हाथ टच हो जाता है। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। ग्राम प्रधान निहाल सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल और ऊर्जा मंत्री को ट्वीट कर समस्या के समाधान की मांग की है। यह मेरा प्राइवेट नंबर है, इस पर बिजली की बात नहीं होगी

जागरण टीम, आगरा। एक तरफ ऊर्जा मंत्री उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सीधे एमडी को निर्देश दे रहे हैं तो दूसरी तरफ दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी न फोन उठा रहे हैं और न ही शिकायतों के निस्तारण में रुचि ले रहे हैं।

शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री ने मैनपुरी, इटावा और मथुरा जिले में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की थी। उन्होंने एमडी दक्षिणाचल को निर्देश दिया कि सभी जनपदों की विद्युत आपूर्ति व उपभोक्ता सेवाओं की समीक्षा खुद करें। कमियों को दूर कराएं, सेवाओं में किसी प्रकार की कोताही व उपभोक्ता उत्पीड़न स्वीकार्य नहीं है। दूसरी तरफ शनिवार को ही एक अधीक्षक अभियंता को बिजली खराबी की जानकारी नहीं थी। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने को कहा। खेरागढ़ में बिजली कटौती के दौरान उपभोक्ता शिकायत करने को फोन करते रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। निदेशक कामर्शियल फोन ही नहीं उठाते। अधीक्षण अभियंता कामर्शियल को जब एक खबर से संबंधित जानकारी के लिए फोन किया तो उन्होंने कहा कि यह मेरा प्राइवेट नंबर है, इस पर बिजली की बात नहीं होगी। बिजली विभाग में बात करें।

chat bot
आपका साथी