फाल्ट दूर करने में लगे 11 घंटे, बिलबिलाते रहे लोग

बाह में रविवार रात केबल में लग गई थी आग सोमवार को भी आती-जाती रही लाइट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:10 AM (IST)
फाल्ट दूर करने में लगे 11 घंटे, बिलबिलाते रहे लोग
फाल्ट दूर करने में लगे 11 घंटे, बिलबिलाते रहे लोग

जागरण टीम, आगरा। बिजलीघर पर हुए फाल्ट को दूर करने में विद्युतकर्मियों को 11 घंटे लग गए। इसके बाद ही विद्युत सप्लाई चालू की गई। ग्रामीणों ने इस पर आक्रोश जाहिर किया है।

बाह के 33 केवी विद्युत सब स्टेशन पर रविवार की रात केबल में आग लग गई थी। इसके चलते कस्बा, बिजौली, रेलवे स्टेशन, पुरा जसौल क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। रात भर लोग गर्मी में करवटें बदलते रहे लेकिन लाइट नहीं आई। सुबह बताया गया कि बिजलीघर को सप्लाई देने वाली केबल में आग लग गई है। जल्द ही फाल्ट दूर कर लिया जाएगा। सोमवार सुबह 11 बजे बाद ही फाल्ट दूर किया जा सका। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद भी बिजली आंखमिचौली करती रही। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम अब्दुल बासित से भी की। उन्होंने विद्युत अधिकारियों से फोन पर वार्ता भी की। कई जगह जर्जर हो चुके हैं तार

कस्बा ही नहीं बल्कि देहात क्षेत्र तक की लाइनें जगह-जगह जर्जर हो चुकी हैं। इस कारण आए दिन तार टूट जाते हैं और ग्रामीणों को बिजली के साथ साथ पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत की है कि जर्जर तारों को बदला जाए लेकिन कर्मचारी तारों की मरम्मत कर लौट जाते हैं। चौथे दिन एत्मादपुर के तीन गांवों में शुरू हुई विद्युत सप्लाई

जागरण टीम, आगरा। चौथे दिन सोमवार को एत्मादपुर के तीन गांवों हुलसा, अगरपुरा और नगला हरसुख में विद्युत सप्लाई शुरू हो गई। इससे ग्रामीणों ने खुशी जताई है। 14 मई की शाम को तेज आंधी के दौरान तीनों गांवों की विद्युत सप्लाई ठप हो गई थी। यहां विद्युत खंभे और ट्रांसफारमर गिर गए थे। ऐसे में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया था। समाजसेसी रिकू सेठ की शिकायत पर विद्युत अधिकारियों ने सोमवार को समस्या का निदान करा दिया। मुन्ना लाल, दिनेश, भगवान सिंह, सुनहरी लाल, महावीर, नेम सिंह, ओमप्रकाश ने अधिकारियों के प्रति आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी