विधायक के हस्तक्षेप पर चालू हुई गढ़ी गज्जू की बिजली

सुबह आठ बजे काटी गई थी बिजली शाम सात बजे जोड़ी आठ-दस लोगों ने जमा नहीं कराया है बकाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:10 AM (IST)
विधायक के हस्तक्षेप पर चालू हुई गढ़ी गज्जू की बिजली
विधायक के हस्तक्षेप पर चालू हुई गढ़ी गज्जू की बिजली

जागरण टीम, आगरा। बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग ने शुक्रवार को गढ़ी गज्जू की बिजली काट दी। इसके चलते लोगों के समक्ष पेयजल का संकट गहरा गया। क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान के हस्तक्षेप पर 11 घंटे बाद बत्ती चालू की गई।

कुबेरपुर विद्युत सबस्टेशन से पोषित गांव गढ़ी गज्जू के चंद उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल बकाया है। शुक्रवार को विद्युत टीम गांव में पहुंचे और बत्ती गुल कर दी। शाम सात बजे तक सप्लाई चालू नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। ग्रामीण शिशुपाल सिंह, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, बिजेंद्र सिंह, महेश चंद्र ने बताया कि गांव में 150 से अधिक उपभोक्ता हैं। गांव के महज आठ-दस लोगों ने बकाया जमा नहीं किया है। इसके चलते जेई केतकार सिंह ने पूरे गांव की सप्लाई कटवा दी। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की। उनके हस्तक्षेप पर अधिकारी दौड़े और बिजली बहाल की जा सकी। उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हुई थी। गांव की बिजली चालू कर दी गई है। छोटा सुरेरा में चार दिन से ट्रांसफारमर खराब

छोटा सुरेरा में चार दिन से गांव की ट्रांसफारमर खराब पड़ा है। इसके चलते गांव में अंधकार है। ग्रामीणों के मुताबिक पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने ट्रांसफारमर की मरम्मत कराने की मांग की है। गांव में बिजली की सप्लाई काटी, पेयजल संकट

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के गांव ठार भरतसिंह के ग्रामीण चार दिन से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। बिजली सप्लाई बंद होने से से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बकाया जमा न करने पर विभाग ने चार दिन से गांव की सप्लाई बंद कर दी है। ग्रामीण अंधेरे में बैठे हैं और पेयजल की दिक्कत पैदा हो गई है। जिन लोगों के बिल जमा है उन्होंने विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन वाबजूद इसके सप्लाई शुरू नहीं हुई है। इसकी वजह से महिलाओं को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। वे दो किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हैं। इसकी वजह से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग से जल्द बिजली सप्लाई मांग की है।

chat bot
आपका साथी