डेंगू से बुजुर्ग महिला की मौत, 16 नए मरीज

बरहन के गांव बुर्ज अतिबल निवासी 70 साल की महिला की हुई मौत स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में पहली मौत आगरा के 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि छह मरीज डिस्चार्ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:56 PM (IST)
डेंगू से बुजुर्ग महिला की मौत, 16 नए मरीज
डेंगू से बुजुर्ग महिला की मौत, 16 नए मरीज

आगरा, जागरण संवाददाता। डेंगू से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में यह डेंगू से पहली मौत है। वहीं, बुधवार को सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज एसएन में भर्ती 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती आगरा के 10 मरीजों की डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बरहन के गांव बुर्ज अतिबल निवासी 70 साल की कैला देवी को तीन दिन से बुखार आ रहा था। स्वजनों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया, तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. अशोक अग्रवाल ने बताया कि जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद प्लाज्मा और प्लेटलेटस चढ़ाए गए। मगर, जान नहीं बचाई जा सकी। डेंगू वार्ड में नौ मरीज भर्ती हैं। कैला देवी के नाती 17 साल के धर्मेंद्र की हालत गंभीर है। एसएन के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि डेंगू वार्ड में भर्ती 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, 22 मरीज भर्ती हैं। इसमें से आगरा के पांच मरीज हैं, फीरोजाबाद के चार, एटा के दो, मैनपुरी और अलीगढ़ के दो-दो मरीज भर्ती हैं, जबकि छह मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। एसएन और निजी अस्पताल में भर्ती आगरा के 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें 10 साल के नगला फकीर चंद, 17 साल की राधे वाली गली, 17 साल के राम विहार देवरी रोड, 62 साल की अवधपुरी, 15 साल के पिनाहट, 22 साल की बरौली अहीर, 6 साल की पुरा गोर्वधन, 21 साल के रसूलपुर, फतेहपुर सीकरी, सात साल की मांगरौल और 70 साल की एत्मादपुर निवासी मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। झोलाछाप का इलाज हो रहा घातक, बुखार और डेंगू सदिग्ध 14 मरीजों की मौत

वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बुखार आने पर झोलाछाप से इलाज करा रहे हैं, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इससे मौत की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले कुछ दिनों में बुखार और संदिग्ध डेंगू से महादेवी नगर टेढ़ी बगिया, फतेहपुर सीकरी में भाई बहन की मौत हो गई थी, इसके साथ ही पिनाहट, यमुना पार, खंदौली सहित अन्य क्षेत्रों में 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। ये है हाल डेंगू के मरीज- 97 डेंगू से हुई मौत -01 मलेरिया के केस -17 डेंगू से पहली मौत हुई है। एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और सीएचसी पर डेंगू की जांच और इलाज की निश्शुल्क व्यवस्था की गई है। बुखार आने पर सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं।

डा. अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

chat bot
आपका साथी