ADA Heights: एडीए हाइट्स को प्रमोट करने का प्रयास, 114 फ्लैट की बिक्री की तैयारी

छह साल से नहीं बिका है एक भी फ्लैट डीएम ने सभी अफसरों को लिखा था पत्र। 11 साल पूर्व एडीए ने तैयार किया था एडीए हाइट्स। एडीए हाइट्स का निर्माण साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से हुआ है। इसमें नौ ब्लाक हैं। इसमें 523 फ्लैट हैं।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:34 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:34 AM (IST)
ADA Heights: एडीए हाइट्स को प्रमोट करने का प्रयास, 114 फ्लैट की बिक्री की तैयारी
आगरा विकास प्राधिकरण ने अपनी आवासीय योजना एडीए हाइट्स में फ्लैट बुकिंग की कवायद शुरू कर दी है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने ताजनगरी फेज-2 स्थित एडीए हाइट्स को प्रमोट करने जा रहा है। 114 फ्लैट बेचने की तैयारी चल रही है। इसके लिए डीएम ने सभी अफसरों को पत्र लिखा था और फ्लैट खरीदने को लेकर सहमति मांगी थी। एडीए हाइट्स में छह साल से कोई फ्लैट नहीं बिका है। एडीए हाइट्स का निर्माण 11 साल पूर्व हुआ था। पिछले दिनों डीएम प्रभु एन सिंह ने बैठक की थी। इसमें एडीए हाइट्स से संबंधित जानकारी मांगी थी।

523 हैं फ्लैट: एडीए हाइट्स का निर्माण साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से हुआ है। इसमें नौ ब्लाक हैं। इसमें 523 फ्लैट हैं। इसमें 250 खाली पड़े हुए हैं। एडीए हाइट्स में वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके तक के फ्लैट हैं।

15वीं पीएसी बटालियन को लिए गए फ्लैट: एडीए ने एडीए हाइट्स में 15वीं पीएसी बटालियन को तीस फ्लैट दिए हैं। यह सभी किराये पर हैं। इससे एडीए को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन को भी कई फ्लैट किराये पर दिए जा सकते हैं।

कुछ प्रमुख विभाग जिन्होंने फ्लैट लेने की जताई सहमति

विभाग का नाम, समूह क के अफसर, समूह ग के अफसर

- जनपद न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायालय, छह मौखिक रूप् में, 0

- डिप्टी कमिश्नर प्रशासन वाणिज्यकर, 6, 12

- कृषि विभाग, 4, 6

- श्रम विभाग, 1, 2

- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, 1, 1

- सामाजिक वानिकी, 1, 2

- लोक निर्माण विभाग, 0, 2

- राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र, 0, 1

- एसएन मेडिकल कालेज, 1, 9

- क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय, 0, 4

chat bot
आपका साथी