आगरा में डीवीवीएनएल ने शुरू कराई मुनादी, छह सौ रुपये बचाने हैं तो बकाया जमा कर दो

विद्युतकर्मी अभियान चलाकर एक लाख से ज्यादा के बकाएदारों के काट रहे हैं कनेक्शन। कनेक्शन जुड़वाने के लिए छह सौ रुपये जमा करने पड़ रहे। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की देहात के उपभोक्ताओं पर मोटी रकम बकाया है। जिसे वसूलने के लिए विद्युतकर्मी लगातार अभियान चला रहे हैं।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 12:42 PM (IST)
आगरा में डीवीवीएनएल ने शुरू कराई मुनादी, छह सौ रुपये बचाने हैं तो बकाया जमा कर दो
डीवीवीएनएल ने आगरा में बकाया राशि वसूलने को अभियान शुरू कर दिया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। सुनो...सुनो...सुनो, विद्युत विभाग की कार्रवाई और छह सौ रुपये के अतिरिक्त चार्ज से बचाने हैं तो आपको अपने बकाए का कुछ हिस्सा तत्काल जमा करना पड़ेगा। वरना, कनेक्शन कटने के बाद छह सौ रुपये यह राशि विद्युत विभाग में जमा करानी होगी। फिर 24 घंटा बाद कनेक्शन जुड़ पाएगा। ये बातें आपको हर गांव की गली-मुहल्लों में सुनाई दे रही होंगी। इसके माध्यम से विद्युतकर्मी कार और बाइकों से घूम-घूमकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) की देहात के उपभोक्ताओं पर मोटी रकम बकाया है। जिसे वसूलने के लिए विद्युतकर्मी लगातार अभियान चला रहे हैं। विद्युतकर्मी एक लाख रुपये से ज्यादा के बकाएदारों पर बिल जमा करने के लिए पहले तगादा करते हैं। बिल जमा करने के लिए वह तीन दिन का वक्त देते हैं। इसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई करते हैं। अधीक्षण अभियंता हरीश बसंल ने बताया कि उपभोक्ताओं डिसकनेक्शन की अतिरिक्त राशि जमा करने से बच सकें। उसके बार में उन्हें बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरन सिंह और राधारमन का कनेक्शन कट गया था। उन्होंने छह सौ रुपये जमा करके ही दोबारा कनेक्शन जुड़वाया है।

केस-1

विद्युत उपकेंद्र पनवारी से पोषित होने वाले गांव खड़वाई निवासी विद्युत उपभोक्त पूरन सिंह पर 36663 रुपये बकाया था। विद्युत कर्मियों ने पहले बिजली बिल जमा करने के लिए तगादा किया। उपभोक्ता ने बिल जमा नहीं किया। तो उसका कनेक्शन विच्छेदन कर दिया।

केस-2

दूसरा मामला भी खड़वाई निवासी राधारमन नाम के दो उपभोक्ताओं का कनेक्शन पर बकाया से जुड़ा है। एक उपभोक्ता पर 117596 और दूसरे पर 26408 रुपये का बकाया है। अभियान के दौरान दोनों उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा दिया गया। दोनों उपभोक्ताओं ने छह सौ रुपये जमा करके कनेक्शन जुड़वाया है।

chat bot
आपका साथी