डबल इन्फेक्शन : डेंगू के साथ मलेरिया से बिगड़ रही हालत

मेडिकल कालेज में भर्ती डेंगू के मरीजों में मलेरिया की रिपोर्ट भी पाजिटिव मलेरिया का भी दिया जा रहा इलाज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:00 PM (IST)
डबल इन्फेक्शन : डेंगू के साथ मलेरिया से बिगड़ रही हालत
डबल इन्फेक्शन : डेंगू के साथ मलेरिया से बिगड़ रही हालत

आगरा, जागरण संवाददाता । बुखार के मरीजों में डेंगू के साथ मलेरिया भी मिल रहा है। इससे मरीजों की तबीयत बिगड़ रही है, इनका मलेरिया का भी इलाज किया जा रहा है।

डेंगू और मलेरिया मच्छर से फैलते हैं। डेंगू स्वच्छ पानी में पनपने वाले मादा एडीज एजिप्टी से फैलता है, जबकि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर से। मच्छरों का प्रकोप है, ऐसे में डेंगू से संक्रमित होने के साथ मरीज मलेरिया से भी संक्रमित हो रहे हैं। डबल इन्फेक्शन होने पर तेज बुखार के साथ ही एक दिन छोड़कर बुखार आ रहा है। हीमोग्लोबिन कम हो रहा है और बुखार आने से पहले सर्दी लग रही है। मरीज शाक में जा रहे हैं। एसएन मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के डा. मनीष बंसल ने बताया कि बुखार के मरीजों में डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर इलाज के बाद भी तबीयत में सुधार न होने पर मलेरिया की जांच कराई जा रही है। 10 में से दो से तीन मरीजों में मलेरिया की रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। डेंगू के मरीजों के लिए कोई इलाज नहीं है, लेकिन मलेरिया के लिए कई दवाएं हैं। ऐसे में मरीज की हालत को देखते हुए मलेरिया का इलाज भी दिया जा रहा है। इससे मरीज ठीक होने में 10 से 15 दिन लग रहे हैं। जिन मरीजों में बुखार नहीं है और मलेरिया की रिपोर्ट पाजिटिव है, उन्हें मलेरिया के इलाज की जरूरत नहीं है। ये मिल रहे लक्षण

-तेज बुखार, सर्दी लगकर बुखार आना।

-सात से 10 दिन बाद भी बुखार ठीक न होना।

-हीमोग्लोबिन का स्तर कम होना।

chat bot
आपका साथी