अवध एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का हो ठहराव

डीआरएम और मंडल अभियंता को किरावली व फतेहपुर सीकरी में सौंपे गए ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:00 AM (IST)
अवध एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का हो ठहराव
अवध एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का हो ठहराव

जागरण टीम, आगरा। किरावली और फतेहपुर सीकरी में निरीक्षण को आए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आनंद स्वरूप और मंडल अभियंता द्वितीय विपिन कुमार को ज्ञापन सौंपे गए। इसमें उनसे अवध एक्सप्रेस व जमुना ब्रिज बयाना मथुरा पैसेंजर के ठहराव की मांग की गई।

किरावली: किरावली स्टेशन पर आए डीआरएम और मंडल अभियंता को चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। बताया कि कोरोना के चलते ट्रेन का ठहराव किरावली स्टेशन पर बंद कर दिया था, तब से स्थानीय यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के सहारे रेलवे की भूमि पर जलभराव और गंदगी के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे अनुमति दे तो नगर पंचायत पक्के नाले का निर्माण करा देगी। इस दौरान अमरपाल मुखिया, रामनरेश इंदौलिया, प्रेम सिंह इंदौलिया, मुकेश पहलवान, फूल सिंह, गीतम सिंह, शातनु कुमार उर्फ छोटू, सुंदर बंसल, संत कुमार सिंघल, मलखान सिंह मौजूद रहे।

फतेहपुर सीकरी: पूर्व चेयरमैन मुहम्मद इस्लाम के नेतृत्व में उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। इसमें लिखा है कि बयाना-आगरा के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सफर करते है। कोरोना काल में सेवा बंद हो गई, तब से लोगों को बस व डग्गामार वाहनों में यात्रा करनी पड़ रही है। उन्होंने ट्रेन का संचालन शुरू करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप मुखिया, राशिद कुरैशी, साबिर कुरैशी, समीर कुरैशी, गौरव माहौर, गब्बर कुरैशी, पप्पू जाफरी, सगीर मुस्तफाई, प्रेमपाल कुशवाह, अजमेरी खान, जावेद उस्मानी, अयान अंसारी, हाजी सईद, राजुद्दीन, उषा शर्मा, मुरारीलाल सैनी, शैलेश, वसीम अंसारी, शाकिर उस्मानी, सद्दाम हुसैन मौजूद रहे। महाराजा के यात्रियों के योग्य नहीं प्रवेश व निकास द्वार

जागरण टीम, आगरा। डीआरएम आनंद स्वरूप का कहना है कि फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन का प्रवेश व निकास द्वार महाराजा ट्रेन के यात्रियों के योग्य नहीं है। इसे आकर्षक बनाया जाना जरूरी है। निकास द्वार के पास गंदगी पसरी हुई है। स्थानीय इकाई नगर पालिका के सहयोग से इसकी सफाई कराई जाए।

शुक्रवार को डीआरएम ने किरावली के बाद फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन अधीक्षक कक्ष, वेटिंग रूम, सुरक्षा साधन व शौचालय भी देखे। स्टेशन अधीक्षक राहुल शर्मा से कहा कि स्टेशन व आसपास सुंदरीकरण होना जरूरी है। नगर पालिका के सहयोग से यह काम कराया जा सकता है। फतेहपुर सीकरी स्टेशन को व‌र्ल्ड क्लास बनाए जाने संबंधी सवाल पर डीआरएम ने कहा कि देरी क्यों हुई, इस बारे में जानकारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगरा रेल डिवीजन में 75 फीसद पैसेंजर ट्रेनें चालू हो चुकी हैं। यमुना ब्रिज से बयाना पैसेंजर को भी शीघ्र शुरू करने का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी