महुअर की नालियां चौक, मार्ग में हो रहा जलभराव

तैनात सफाई कर्मचारी नहीं आते सफाई करने गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:20 AM (IST)
महुअर की नालियां चौक, मार्ग में हो रहा जलभराव
महुअर की नालियां चौक, मार्ग में हो रहा जलभराव

जागरण टीम, आगरा। आगरा-जयपुर हाईवे स्थित अछनेरा के गांव महुअर के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव की नालियां चौक पड़ी हैं। गांव में सफाईकर्मी तो है, लेकिन वे सफाई करने नहीं आते।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तीन सफाई कर्मचारी तैनात है, लेकिन एक भी कर्मचारी सफाई के लिए नहीं आता है। सफाई न होने की वजह से गांव की नालियां चौक पड़ी हैं। जिसकी वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है। ग्रामीण गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं। इससे गांव में संक्रमण होने का खतरा सता रहा है। ग्रामीणों ने गांव की नालियों को साफ कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान शीला ने बताया है कि गांव में सफाई कर्मचारी नहीं आने की शिकायत अधिकारियों से कर दी है। वहीं बीडीओ अछनेरा ने बताया है कि गांव में जल्द ही सफाई कर्मचारी भेजकर सफाई कराई जाएगी। बरारा के तालाब की खोदाई को गुहार

जागरण टीम, आगरा। बिचपुरी ब्लाक के गांव बरारा के ग्रामीणों ने तालाब खोदाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि दबंग तालाब पर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं। तालाब के कायाकल्प के लिए ग्रामीण अंशुल पचौरी समेत अन्य ग्रामीणों ने सीडीओ से तालाब खुदाई की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि छह महीने पहले एसडीएम सदर ने बीडीओ को तालाब खोदाई के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्राचीन शिव मंदिर पर निकले कई सांप

जागरण टीम, आगरा। बरहन-आवलखेड़ा मार्ग स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर बुधवार को एक साथ कई सांपों को देख अफरातफरी मच गई। ग्रामीण उन्हें देखने के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि आंवलखेड़ा से बरहन तक मार्ग का चौड़ीकरण चल रहा है। बरहन में स्थित प्राचीन शिव मंदिर की दीवार बुधवार को तोड़ी गई। इसी दौरान वहां से एक साथ कई सांप निकल आए। जेसीबी की चपेट में आने से कई सांप मर भी गए, जबकि अन्य भाग गए। भौंर गांव से दो चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद

जागरण टीम, आगरा। तीन दिन पहले शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से चोरी हुई दो बाइकों के मामले में जीआरपी ने बटेश्वर के भौंर गांव में दबिश दी। जीआरपी यहां से भूपेंद्र और भोला को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की दोनों बाइक भी बरामद कर लीं। जीआरपी उन्हें अपने साथ ले गई।

chat bot
आपका साथी