छेड़छाड़ को कतई हल्के में न लें, निसंकोच होकर बताएं

पिनाहट एसओ ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं को किया जागरूक कहा अपने कम पढ़े-लिखे मां-बाप को भी साइबर अपराध के प्रति जागरूक करें छात्राएं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:15 AM (IST)
छेड़छाड़ को कतई हल्के में न लें, निसंकोच होकर बताएं
छेड़छाड़ को कतई हल्के में न लें, निसंकोच होकर बताएं

जागरण टीम, आगरा। यदि कोई मनचला छेड़छाड़ या अश्लील टिप्पणी करता है तो इसे हल्के में कतई न लें। घर आकर निसंकोच अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दें। पुलिस को भी अवश्य बताएं। उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह फिर कभी किसी को परेशान नहीं करेगा। यह विचार सोमवार को एसओ पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के समक्ष रखे।

मिशन शक्ति के तहत वे छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय बता रहे थे। उन्होंने कहा कि हर छात्रा को गुड टच बैड टच के बारे में मालूम होना चाहिए। घर से बाहर निकलते वक्त वे मनचलों की हरकत पर निगाह रखें। बगैर डरे उसका मुकाबला करें और आत्मरक्षा कर उसे धूल चटा दें। बाकी का काम पुलिस देख लेगी। साइबर अपराध के बारे में कहा कि बेटियां अपने कम पढ़े-लिखे मां-बाप को इस बारे में जागरूक करें। उन्हें बताएं कि किसी भी अपरिचित का फोन आने पर उसे अपने आधार नंबर, पैन नंबर व अन्य बैंक डिटेल कतई न दें। इससे ठग उनके बैंक खाते से रकम उड़ा सकता है। अपना सीयूजी नंबर 9454402756 देते हुए कहा कि असुविधा होने पर उनसे संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर वार्डन रेनू जैन, कांस्टेबल सोनी साहू, विपिन मौजूद रहे। भाई की ससुराल आए युवक और उसकी मां को पीटा

जागरण टीम, आगरा। भाई की ससुराल आए युवक को ससुरालीजनों ने खूब पीटा। बीचबचाव को आई उसकी मां से भी मारपीट की गई। पीड़ित ने थाना फतेहाबाद में शिकायत की है। वहीं पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। टूंडला, के दुदहा मुस्तकिल निवासी छोटेलाल ने बताया कि वह अपनी मां ओमवती के साथ फतेहाबाद के गांव कोटरा में स्थित भाई की ससुराल आए थे। छोटेलाल के मुताबिक वे अपनी भाभी व भतीजे से मिलने आए थे। यहां भाई के ससुरालीजनों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी