पांच तहसीलें, 191 शिकायतें, महज 12 का समाधान

फतेहाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह और एसएसपी मुनिराज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:00 AM (IST)
पांच तहसीलें, 191 शिकायतें, महज 12 का समाधान
पांच तहसीलें, 191 शिकायतें, महज 12 का समाधान

जागरण टीम, आगरा। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा। सोमवार को देहात की पांचों तहसीलों में कुल 191 शिकायतें पहुंचीं लेकिन समाधान महज 12 का ही हो सका। फतेहाबाद, बाह और खेरागढ़ में किसी भी शिकायत का समाधान नहीं हुआ। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने फतेहाबाद में कुल 41 शिकायतें सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तय समय में निस्तारण के निर्देश दिए। कई शिकायतों में मौके पर पुलिस व राजस्व टीम को भी भेजा।

फतेहाबाद: ग्राम पंचायत रैपुरा निवासी लायक सिंह ने ग्राम रैपुरा और जटपुरा की सीमा में चकमार्ग की गलत पैमाइश की शिकायत की। बताया कि दबंगों ने पूरे चकमार्ग पर कब्जा कर लिया है। एसएसपी ने मौके पर टीम भेजी। दाऊजी महाराज स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ऊषा देवी ने कहा कि छह सितंबर को राशन की दुकान के आवंटन के लिए बैठक हुई थी। इसमें तीन स्वयं सहायता समूह की तरफ से आवेदन किया लेकिन अब तक प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। उन्होंने समूह की बैलेंस शीट के आधार पर दुकान आवंटन की मांग की। डीएम ने जिला आपूर्ति अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ ए. मणिकंडन, सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम जेपी पांडे, सीओ सत्यनारायण, तहसीलदार सीमा भारती, डीएसओ संजीव कुमार मौजूद रहे। बाह में 27 शिकायतें आई, निस्तारण शून्य

बाह: एडीएम सिविल सप्लाई जेएन सचान और एसपी पूर्वी अशोक वेंकट के. की मौजूदगी में 27 शिकायतें पहुंचीं। इनमें किसी का भी समाधान नहीं हुआ। शिकायतों को संबंधित विभागों के सुपुर्द किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अब्दुल बासित, तहसीलदार सर्वेश कुमार, सीओ बाह रविद्र प्रताप सिंह, सीओ पिनाहट संजय कुमार रेड्डी, बीआरसी शैलेंद्र शर्मा, सतेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे। किरावली में आईं 27 शिकायतें 7 का निस्तारण

किरावली: एसडीएम विनोद जोशी की मौजूदगी में कुल 27 शिकायत आई। सात का मौके पर समाधान किया गया। सीओ अछनेरा महेश कुमार, तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित, नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश मौजूद रहे। 57 में से पांच शिकायतों का समाधान

एत्मादपुर: एसडीएम विमल कुमार गुप्ता ने तहसील में कुल 52 शिकायतें सुनीं। पांच का निस्तारण करा दिया गया। यहां तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा, सीओ रवि कुमार गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विपिन कुमार, आपूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना उपाध्याय उपस्थित रहीं। खेरागढ़ में पहुंचे 39 फरियादी, नहीं हुआ समाधान

खेरागढ़: तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम हिमांशु गौतम ने 39 लोगों की शिकायतें सुनीं। मौके पर किसी का भी समाधान नहीं किया जा सका। यहां एसडीएम प्रियंका सिंह, सीओ भरत कुमार पांडेय मौजूद रहे। तालाब, चकमार्ग पर कब्जा, गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप

जागरण टीम, आगरा। तालाब और चकमार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई है। पिनाहट के नगला दलेल निवास मूलचंद ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया। इसमें लिखा हे कि गांव के ही दो युवकों ने तालाब व चकमार्ग पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री दरबार में की तो क्षेत्रीय कानूनगो व लेखपाल ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि शिकायत के निस्तारण के लिए उन्होंने सुविधा शुल्क लेकर गलत रिपोर्ट लगा दी। अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी