Covid Command Control Room: जरा भी कोरोना को लेकर लग रही हो परेशानी, 24x7 कर सकते हैं संपर्क

Covid Command Control Room डीएम प्रभु एन. सिंह ने किया कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण। जनसहायता के लिए हेल्‍पलाइन नंबर भी है चालू।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:12 PM (IST)
Covid Command Control Room: जरा भी कोरोना को लेकर लग रही हो परेशानी, 24x7 कर सकते हैं संपर्क
Covid Command Control Room: जरा भी कोरोना को लेकर लग रही हो परेशानी, 24x7 कर सकते हैं संपर्क

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए आगरा में कोविड कमांड कंट्रोल रूम को 24 घंटे कार्यरत रखा गया है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का दौरा किया। यहां पर उन्होंने सीएमओ डॉ. आरसी पांडे के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राउंड दी क्लॉक स्थापित एकीकृत कोविड कमांड-कण्ट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही यहां हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की गई। कोरोना काल में एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर को आम जनता के लिये स्थापित किया गया है। कंट्रोल सेंटर से मरीज-जनसामान्य 24x7 कोविड-19 से सम्बंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आपको कोई भी कोविड-19 संबधी जानकारी चाहिए तो आप 0562-2600512 पर कॉल कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि कोविड-19 से संबधित किसी भी जानकारी के लिये आप हेल्‍पलाइन पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव के उपायों को लगातार पालन करना जरूरी है। मास्क लगाना, हाथों को बीस सेकेंड तक साबुन पानी से धोना और शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है।

कोविड-19 से बचाव के लिये जरूरी कदम

इन जगहों पर मास्क जरूर लगाएं:

• जब आप यात्रा कर रहे हों या किसी सार्वजनिक स्थल पर जा रहे हों।

• जब आप किसी ऑफिस के कमरे में अन्य व्यक्ति के साथ बैठे हों।

• यदि सर्दी, जुकाम हो तो बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगायें।

इन बातों का रखें खास ध्यान:

• छींकते या खांसने समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।

• बहुत अधिक इस्तेमाल होने वाले सतहों जैसे दरवाजे का हैंडल या ऐसी अन्य जगहों की नियमित सफाई जरूरी है।

• खुले में या सार्वजनिक जगहों पर जहां तहां नहीं थूंके। ऐसा करना दंडनीय अपराध भी है।

• बिना किसी उद्देश्य या औचित्य के यात्रा करने से बचें। बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें।

• कोविड 19 संक्रमित या उसके परिवार वालों के साथ भेदभाव न कर सहाभूति से पेश आयें।

• अपने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने के लिए आरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

• कोविड 19 को लेकर होने वाली चिंताएं या मानसिक दबाव के लिए 08046110007 फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर मनोचिकित्सक से आवश्यक लें।

इन 15 कदमों का रखें ध्यान

1. बिना शारीरिक कॉन्टेक्ट के एक-दूसरे का अभिवादन करें।

2. शारीरिक दूरी का पालन करें।

3. दोबारा उपयोग कर सकने वाला मास्क पहनें।

4. आंख, नाक और मुंह को न छूएं।

5. श्वसन संबधी सफाई का ध्यान रखें।

6. हाथों को समय-समय पर अच्छे से साफ करें।

7. तंबाकू, खैनी को खाने से बचें और सार्वजनिक स्थान पर न थूकें।

8. बार-बार छूने वाली सतहों जैसे दरवाजे के हैंडल, कुंडी इत्यादि को साफ करते रहें।

9. जरूरत न पड़ने पर सफर न करें।

10. संक्रमितों के साथ भेदभाव न करें।

11. भीड़ भाड़ में जाने से बचें और दूसरों को भी रोकें।

12. कोविड-19 के बारे में किसी भी अपुष्ट जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर न करें।

13. कोविड-19 के बारे में पुष्ट सूत्रों से ही जानकारी लें।

14. कोविड-19 के बारे में अधिक जानकारी के लिये नेशनल हेल्पलाइन 1075 पर कॉल करें।

15. मानसिक दवाब होने पर काउंसलर से सलाह लें।

chat bot
आपका साथी